{"_id":"59228af74f1c1b4d6a5367f4","slug":"rohit-s-game-plan-make-mumbai-champion","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"रोहित के इस गेम प्लान ने मुंबई को बनाया चैंपियन, मैच के बाद खुलासा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
रोहित के इस गेम प्लान ने मुंबई को बनाया चैंपियन, मैच के बाद खुलासा
amarujala.com- Presented by: अकरम
Updated Mon, 22 May 2017 02:43 PM IST
विज्ञापन
रोहित शर्मा
- फोटो : file photo
मुंबई इंडियंस को IPL 10 का चैंपियन बनाने के लिए अंतिम ओवरों में रोहित शर्मा की गेम प्लानिंग काम आ ही गई। मैच के बाद उन्होंने खुद इस रणनीति का खुलासा किया।
Trending Videos
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल में मुंबई का ये तीसरा खिताब था। बतौर खिलाड़ी रोहित का ये चौथा खिताब था। पहले सीजन में रोहित डेक्कन चार्जर्स से खेले थे, जिसमें उनकी टीम ने खिताब जीता था। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ छोटे स्कोर का बचाव करने के लिए रोहित ने अंतिम 5 ओवर शेष रहते गेम प्लानिंग में बदलाव किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहित शर्मा
- फोटो : ipl official web
मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने खुद इस प्लानिंग का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि "मुझे अब जाकर शांति मिली। यह क्रिकेट का एक बेहतरीन मैच था, मुझे पूरा यकीन है कि फैन्स ने इसका लुत्फ उठाया होगा। इस तरह के छोटे स्कोर का बचाव करना बेहतरीन प्रयास कहा जाएगा, मैं इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता।"
जब अंतिम 5 ओवर शेष थे तो रोहित ने सभी गेंदबाजों के साथ एक मीटिंग की, जिसमें उन्होंने कहा, "जब आप इस तरह के स्कोर का बचाव करने के लिए उतरते हो तो आपका खुद पर विश्वास होना ज़रूरी है। अगर हम केकेआर के खिलाफ छोटे स्कोर का बचाव कर सकते हैं तो यहां भी ऐसा कर सकते हैं। मैंने उनसे कहा कि वे जिस तरह से फील्डिंग रखना चाहते हैं वैसा ही रखें।"
विज्ञापन
आईपीएल 2017 चैंपियन मुंबई इंडियन्स
जैसा मैंने कहा, वैसा गेंदबाजों ने कर दिखाया। मनोज तिवारी का विकेट मैच का टनिंग प्वाइंट रहा। इसके बाद अगली ही गेंद पर स्टीफन स्मिथ के विकेट मिलने के बाद हमारी आशाएं बढ़ गई। कुलमिलाकर जॉनसन ने जबरदस्त ओवर डाला और मैच जीतने में हम कामयाब रहे। ये एक टीम स्प्रिट थी, जिसमें पूरी टीम के सहयोग से हम चैंपियन बनने में कामयाब रहे।