सब्सक्राइब करें

ऋषभ पंत की स्लेजिंग से गावस्कर नहीं खुश, युवा कीपर को दे डाली कड़ी चेतावनी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Tue, 11 Dec 2018 08:50 AM IST
विज्ञापन
sunil gavaskar is not happy with rishabh pant sledging to pat cummins
rishabh pant

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पैट कमिंस को खूब परेशान किया और जमकर स्लेजिंग की। टीम इंडिया ने पांचवें दिन लंच से पहले छह कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। 

loader
Trending Videos
sunil gavaskar is not happy with rishabh pant sledging to pat cummins
ऋषभ पंत - फोटो : Indian Express

इसके बाद कप्तान टिम पैन और पैट कमिंस के बीच अच्छी साझेदारी होने लगी। टीम इंडिया विकेट की तलाश में थी और बल्लेबाज को परेशान करने की जिम्मा पंत ने उठाया। पंत की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, 'कम ऑन पैटी, यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है।' पंत ने एक और मजेदार बात कही। उन्होंने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 'एश्ले' कहा।

विज्ञापन
विज्ञापन
sunil gavaskar is not happy with rishabh pant sledging to pat cummins
सुनील गावस्कर

जब यह वीडियो पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के सामने आया तो दोनों के विचार एकदम अलग दिखे। गावस्कर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, 'मैं पंत के कमिंस को स्लेजिंग करने से सहमत नहीं हूं। यह अच्छा है कि आप कुछ टिप्पणी करके अपने गेंदबाज का हौसला बढ़ाए, लेकिन आपको सीधे बल्लेबाज से बात नहीं करना चाहिए। आपको विरोधी टीम के तेज गेंदबाज को तो बिलकुल भी स्लेज नहीं करना चाहिए क्योंकि अगला मैच पर्थ में है।'

sunil gavaskar is not happy with rishabh pant sledging to pat cummins
टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार से पर्थ में है। यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। गावस्कर ने पंत को इसलिए चेतावनी दी क्योंकि पैट कमिंस पर्थ में घातक साबित हो सकते हैं और वह एडिलेड का बदला वहां ले सकते हैं।

विज्ञापन
sunil gavaskar is not happy with rishabh pant sledging to pat cummins
माइकल क्लार्क

क्लार्क को गावस्कर का यह बयान मजाकिया लगा। पंत ने बीच मैदान में जो किया, उस पर गावस्कर के बयान से क्लार्क सहमत नहीं हुए। क्लार्क ने कहा, 'पंत की स्लेजिंग अच्छी रही। ऐसी बातचीत से बल्लेबाज थोड़ा असहज हो जाता है। ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को आईपीएल की वजह से अच्छे से जानते हैं।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed