सब्सक्राइब करें

T20 WC: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की 'डिनर पार्टी'...फैंस के लिए 2085 रुपये एंट्री फीस, पूर्व कप्तान ने लगाई क्लास

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 05 Jun 2024 04:50 PM IST
सार

इस प्राइवेट डिनर पार्टी के लिए फैंस को 25 अमेरिकी डॉलर यानी 2,085 रुपये की एंट्री फीस देनी पड़ी। इससे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स समेत कई लोग नाराज हो गए।

विज्ञापन
T20 World Cup 2024: Pakistan Team Host Private Dinner Party For 25 US dollars, Get Slammed
पाकिस्तान टीम - फोटो : ICC/PCB
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ियों का विवादों से पुराना नाता रहा है। पाकिस्तानी खिलाड़ी किसी ने किसी तरीके से विवादों को जन्म देने के तरीके ढूंढ ही लेते हैं। अब टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत से ठीक पहले, पाकिस्तान टीम ने अमेरिका में एक 'प्राइवेट डिनर' पार्टी की मेजबानी की। इस पार्टी में उन्होंने फैंस को भी आमंत्रित किया। हालांकि, फैंस के लिए यह मुफ्त की डिनर पार्टी नहीं थी। न ही पाकिस्तानी टीम ने ऐसा किसी चैरिटी या फिर फंड रेज करने के लिए किया था।
loader


इस प्राइवेट डिनर पार्टी के लिए फैंस को 25 अमेरिकी डॉलर यानी 2,085 रुपये की एंट्री फीस देनी पड़ी। इससे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स समेत कई लोग नाराज हो गए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और टीम के खिलाड़ियों द्वारा आयोजित चौंकाने वाले कार्यक्रम की निंदा की है और उनकी क्लास लगाई है।
Trending Videos
T20 World Cup 2024: Pakistan Team Host Private Dinner Party For 25 US dollars, Get Slammed
राशिद लतीफ - फोटो : Rashid Latif Youtube
लतीफ ने वीडियो में बताया
लतीफ द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में वह कहते हैं- फैंस को प्राइवेट डिनर पार्टी के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलने की अनुमति थी। हालांकि, इसके लिए उन्हें 2,085 रुपये देने पड़े। वीडियो में पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज और अन्य लोग भी इस पहल से चौंक गए थे। लतीफ ने कहा- पाकिस्तान टीम एक ऑफिशियल डिनर पार्टी करती है, लेकिन यह एक प्राइवेट डिनर पार्टी थी। यह कौन करता है? यह निराशाजनक है। इसका मतलब है कि आप हमारे खिलाड़ियों से 25 डॉलर में मिलें। ऊपर वाला न करे कि कोई गड़बड़ी हो और लोग हम पर आरोप लगाएं कि हमारे लड़के इससे पैसे कमा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
T20 World Cup 2024: Pakistan Team Host Private Dinner Party For 25 US dollars, Get Slammed
पाकिस्तान टीम - फोटो : ICC/PCB
नौमान नियाज ने भी की आलोचना
वीडियो को प्रेजेंट कर रहे नौमान नियाज ने पाकिस्तान टीम की इस स्थिति को दुखद बताया। वहीं, एक फैन ने सुझाव दिया कि अगर टीम इस विचार से गुजर रही थी तो कीमत कम से कम अधिक रहनी चाहिए थी। लतीफ ने यह भी कहा कि वह चैरिटी डिनर के आयोजन के विचार को समझते हैं, लेकिन एंट्री फीस के साथ एक प्राइवेट डिनर पार्टी उनकी समझ से परे था।
T20 World Cup 2024: Pakistan Team Host Private Dinner Party For 25 US dollars, Get Slammed
पाकिस्तान टीम - फोटो : ICC/PCB
राशिद लतीफ ने दिया सुझाव
उन्होंने कहा, 'लोग मुझसे कहते हैं कि वे जब भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किसी इवेंट में बुलाते हैं तो वे कहते हैं कि तुम कितने रुपये दोगे। यह आम बात हो गई है। हमारे समय चीजें अलग थीं। हमारे समय दो या तीन डिनर पार्टी हुआ करते थे, लेकिन वे आधिकारिक थे। हालांकि, यह हाइलाइट हो गया है क्योंकि यह विश्व कप है। इसलिए खिलाड़ियों को सावधान रहना चाहिए। 25 डॉलर की राशि का इस तरह से उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। आप दो-तीन डिनर पार्टी कर सकते हैं, क्योंकि उससे कोई बिजनेस नहीं है। आप चैरिटी डिनर और फंडरेजर के लिए ऐसा कर सकते हैं, लेकिन प्राइवेट डिनर पार्टी न तो किसी की भलाई के लिए है और न ही चैरिटी डिनर। यह एक निजी समारोह है जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट का नाम जुड़ा हुआ है। ऐसी गलती मत कीजिए।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed