टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी लाजवाब बल्लेबाजी के लिए तो दुनिया भर में मशहूर तो हैं ही। साथ ही वह अपने स्टाइलिश लूक और जबरदस्त ड्रेसिंग अंदाज के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों विराट अपनी महंगी घड़ी की वजह से चर्चा में हैं। विंडीज दौरे से जब टीम इंडिया वापस लौटी तब एयरपोर्ट पर कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए। अब दोनों का एयरपोर्ट पर एक साथ वाली तस्वीर जमकर वायरल हो चुकी है। इस फोटो में विराट की कलाई पर जो घड़ी नजर आ रही है वह काफी महंगी है।
Trending Videos
2 of 4
virat kohli
- फोटो : amar ujala
विराट ने जो घड़ी अपनी कलाई पर बांधी है उसकी कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे। कीमत से पहले आइए आपको बता देते हैं कि आखिर उस घड़ी में ऐसा क्या जिसे पहन विराट सुर्खियों में हैं।इस घड़ी में बेहतरीन फीचर्स तो हैं ही। साथ ही इसमें सोना, नीलम और हीरे का प्रयोग भी किया गया है। इन बातों की वजह से ये घड़ी और भी आकर्षक और महंगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
विराट कोहली
- फोटो : social Media
विराट सिर्फ घड़ी ही नहीं कपड़ों, जूतों और कार के भी शौकीन हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक कार मौजूद हैं। विराट ने जिस घड़ी को पहना है उसकी कीमत 69 लाख 12 हजार रुपये है। फोर्ब्स के मुताबिक 29 वर्षीय विराट कोहली ने साल 2018 में कुल 24 मिलियन डॉलर यानी लगभग 160 करोड़ से ज्यादा (1,60,93,20,000) की कमाई की। जिसमें उन्होंने 4 मिलियन डॉलर (लगभग 27 करोड़ रुपए) सैलेरी से, तो 20 मिलियन डॉलर (लगभग 134 करोड़ रुपए) एंडोर्समेंट के जरिए कमाए हैं। ये आंकड़ा 2018 का है।
4 of 4
विराट कोहली
- फोटो : social Media
आप को मालूम हो कि विराट महंगी घड़ी पहनने के साथ अपने फिटनेस पर भी खूब ध्यान देते हैं। वह एवियना कंपनी का पानी पीते हैं। जिसकी कीमत 600 रुपये प्रति लीटर है और वह फ्रांस से अपने लिए मंगाते हैं।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।