{"_id":"56d96b974f1c1ba9048b4723","slug":"yuvraj-singh-back-in-form","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लौट आए युवराज के 'अच्छे दिन', 50वें मैच में पूरा हुआ एक और 'ख्वाब'","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
लौट आए युवराज के 'अच्छे दिन', 50वें मैच में पूरा हुआ एक और 'ख्वाब'
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 04 Mar 2016 04:41 PM IST
विज्ञापन
युवराज सिंह
- फोटो : PTI
लंबे इंतजार के बाद जनवरी में टीम इंडिया में लौटे धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह का बल्ला भी अब पुराने लय में लौट आया लगता है। श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद खुद उन्होंने भी माना था कि उनका पुराना अंदाज लौट चुका है। अब उनकी एक ख्वाहिश पूरी हुई है और वह भी उनके 50वें मैच। यह मैच यूएई के खिलाफ खेला गया था।
Trending Videos
युवराज के लिए यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 50वां मैच
युवराज सिंह
- फोटो : PTI
एशिया कप के फाइनल से पहले टीम इंडिया का अंतिम लीग मैच कहीं बेहद कमजोर कही जाने वाली टीम यूएई के साथ था। युवराज के लिए यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 50वां मैच था तो इसी मुकाबले से युवा ऑलराउंडर पवन नेगी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया। भारत ने यह मैच अपने अंदाज में जीता ही, साथ ही टूर्नामेंट में लगातार जीत का चौका लगाने के अलावा बिना हारे जीत का छक्का भी लगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपनी पारी में 9 बार नाबाद रहे युवराज
युवराज सिंह
- फोटो : PTI
किसी भी बल्लेबाज की बड़ी ख्वाहिश यह होती है कि मैच में विजयी शॉट उनके बल्ले से निकले और लंबे समय बाद युवराज सिंह अपनी यह इच्छा पूरी कर सके। यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने करियर के 50वें मैच में टीम इंडिया के लिए विजयी शॉट खेलकर एक और ख्वाहिश पूरी कर ली। इस मैच में उन्होंने चौका लगाकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 50 मैचों के अपने करियर में 6 बार बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन इन 44 पारियों में उन्हें 24 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आना पड़ा। इन 24 बार में से वह 9 बार नाबाद लौटे। इन 9 बार में से 3 बार उनके बल्ले से ही टीम के लिए विजयी रन निकला।
चौके से युवराज ने दिलाई भारत को जीत
युवराज सिंह
- फोटो : PTI
ऐसा दूसरी बार है जब युवराज ने गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाकर किसी टी-20 मैच में टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगाई। इससे पहले उन्होंने 2009 में यानी पूरे 6 साल पहले अपने जन्मदिन पर ही 12 दिसंबर को भारत को छक्के के साथ जीत दिलाई थी। मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में युवी ने 25 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 60 रनों की पारी खेली।
3 में से 2 बार युवराज सिंह ने चौके या छक्के से टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इसके अलावा 30 सितंबर, 2012 को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक रन निकालकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इस मैच में उन्होंने नाबाद 19 रनों की पारी खेली थी
3 में से 2 बार युवराज सिंह ने चौके या छक्के से टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इसके अलावा 30 सितंबर, 2012 को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक रन निकालकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इस मैच में उन्होंने नाबाद 19 रनों की पारी खेली थी
विज्ञापन
युवराज का रहा शानदार रिकॉर्ड
युवराज सिंह
- फोटो : PTI
युवराज के इस शानदार रिकॉर्ड के अलावा एक बात और उनके विस्फोटक करियर की। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक कुल 28 बार 3 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। इन 28 बार में से 4 बार 7-7 छक्के, 2 बार 6-6 छक्के, 3 बार 5-5 छक्के, 5 बार 4-4 छक्के और 14 बार अपनी पारियों में 3 छक्के लगाए हैं। जो 4 बार 7-7 छक्के लगाए हैं उसमें 2 बार टी-20 मैचों में ही लगाए।