सब्सक्राइब करें

महाकुंभ कॉन्क्लेव 2025: हल्द्वानी में संवाद, सांसद अजय भट्ट सहित पहुंची ये हस्तियां, धर्म, संस्कृति पर चर्चा

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Sat, 30 Nov 2024 05:12 PM IST
सार

Amar Ujala Maha Kumbh Conclave 2025: महाकुंभ कॉन्क्लेव में चार विशेष सत्र आयोजित किए गए है, जिसमें धर्म, संस्कृति, पर्यावरण से जुड़ी हस्तियां पहुंची हैं।

विज्ञापन
Amar ujala maha kumbh conclave 2025 held in Haldwani Discussion on religious economic social aspects of Kumbh
महाकुंभ का शुभारंभ करते अतिथि - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

यूपी के प्रयागराज में होने जा रहा महाकुंभ को और दिव्य और भव्य बनाने के लिए नैनीताल में शनिवार को अमर उजाला के साथ यूपी पर्यटन विभाग द्वारा महाकुंभ कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। जिसमें धर्मज्ञानी से लेकर डिजिटल ज्ञाता कुंभ की महत्ता और परंपरा पर चर्चा की गई।

loader


नैनीताल के समीप भवाली रोड स्थित जोखि्यात स्थित स्टरलिंग होटल में धर्म, संस्कृति, पर्यावरण से जुड़ी हस्तियों ने कॉन्क्लेव का शुभरांभ किया। कॉन्क्लेव चार चरण में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में कुंभ की महत्ता पर प्रकाश जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी परेश याति, श्रीश्री 1008 डॉ. स्वामी वीरेंद्रानंद गिरि जी महाराज महामंडलेश्वर श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा, नानतिन आश्रम के महंत शंकर,  डॉ. अशोक कुमार, प्रो. अतुल जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉली तेवतिया डाला।

इस सत्र का संचालन केसी सुयाल ने किया। दूसरे सत्र में पर्यावरण और आध्यात्म पर चर्चा हुई, जिसमें पद्मश्री यशोधर मठपाल, प्रगृति जैन भी मौजूद रहीं।। इस सत्र का संचालन मिनाक्षी ने किया।। तीसरा सत्र पर्यटन और चुनौतियों पर रहा, जिसे संचालित गिरीश रंजन तिवारी ने किया।

ये भी पढ़ें...Dehradun: पुलिस व्यवस्था में दो भागों में बंटा राजधानी का देहात क्षेत्र, इन दो महिला एसपी को मिली जिम्मेदारी

इसमें सांसद अजय भट्ट, पर्यटन अधिकारी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष, ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी मौजूद रहें। चौथा चरण कुंभ और डिजिटल क्रांति पर आधारित रहा, जिसमें अर्पणा भट्ट, वैभव पांडेय, यूट्यूबर, बाइकर्स, कटेंट क्रिएटर से कंचन ने बात की।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed