कमरे में टोकरी रखी थी मुन्नी देवी ने उसमें से आ रही अजीब आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने जैसे ही टोकरी उठाई डर के मारे उनसे कुछ बोला नहीं गया।
{"_id":"59db4f234f1c1b9e678b4dee","slug":"big-king-cobra-hiding-itself-under-the-basket","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कमरे में रखी टोकरी के नीचे से आ रही थी आवाज, देखा तो निकला विशाल नागराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कमरे में रखी टोकरी के नीचे से आ रही थी आवाज, देखा तो निकला विशाल नागराज
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, देहरादून
Updated Tue, 10 Oct 2017 08:19 AM IST
विज्ञापन
cobra
Trending Videos
cobra
उन्होंने टोकरी को वैसे ही रहने दिया और तुरंत 108 को कॉल किया। जिसके बाद सांप पकड़ने के लिए टीम लीडर रवि जोशी के साथ एएसओ अमित भट्ट, वीर, नितिन और सुधीर मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
cobra
टीम ने बताया कि उक्त सांप कोबरा है। सांप उस वक्त भी टोकरी ने नीचे कुंडली मारकर बैठा था।
cobra
जानकारी के मुताबिक देहरादून के तुनवाला रायपुर में रहने वाली मुन्नी देवी को कमरे में रखी टोकरी में से सांप की फुंकार की आवाज आई।
विज्ञापन
cobra
उन्होंने देखा तो टोकर की अंदर सांप फन फैलाए बैठा था। रवि जोशी और उनकी टीम ने सांप को सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।