दून घाटी की नदियों में पानी मौत बनकर बह रहा था। सबसे भयावह दृश्य आसन नदी पर देखने को मिला जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 15 मजदूर अचानक आए पानी के सैलाब में बह गए। इस दौरान नदी किनारे खड़े उनके परिजन चिल्लाते रह गए। इनमें से 2 लोगों को पुलिस टीमों ने बचा लिया जबकि 8 के शव अलग-अलग जगहों से बरामद हो गए। 5 अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मुरादाबाद के आसपास के इन मजदूरों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
रातभर से बारिश का दौर जारी था। सुबह के वक्त आसन नदी का बहाव हर रोज की तरह ही था। आसपास के मजदूर यहां पर पत्थर चुगान के लिए जाते हैं। यहीं परवल गांव में इन मजदूरों की बस्ती भी है। इन्हीं में से 15 मजदूर एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे। काम शुरू होने ही वाला था कि अचानक यहां पानी आने लगा।
दून घाटी में प्रकृति का कहर: रात सोए, सुबह दिखा खौफनाक मंजर; घर-सड़कें बहीं, 15 जिंदगियां हुईं दफन, तस्वीरें
2 of 5
नदी में बहे मजदूर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उस वक्त मजदूरों को लगा कि थोड़ी देर में पानी खुद ब खुद कम हो जाएगा लेकिन अचानक पानी का सैलाब इतनी तेजी से आया कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते ट्रैक्टर पलट गया और सभी मजदूर उस पर चढ़कर खुद को बचाने की कोशिश करने लगे। करीब तीन से चार मिनट तक सभी जान बचाने की जद्दोजेहद करते रहे।
3 of 5
नदी में बहे मजदूर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस दौरान नदी के किनारे पर खड़े परिजन अपने लोगों को फंसा देखकर चिल्ला रहे थे लेकिन अगले ही पल ट्रैक्टर-ट्राली दोबारा पलट गई और सभी लोग पानी की तेज धार में बह गए। इस दर्दनाक मंजर को देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
4 of 5
नदी में बहे मजदूर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हालांकि दो मजदूरों की किस्मत अच्छी थी उन्होंने समय रहते झाड़ियों और बड़े पत्थरों को पकड़ लिया था जिसके बाद पुलिस ने इन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि 8 मजदूरों के क्षत-विक्षत शव कई किलोमीटर दूर से पुलिस ने बरामद किए। वहीं चार अन्य लापता मजदूरों की तलाश के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है।
5 of 5
नदी में बहे मजदूर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मृतकों की सूची
- सोमवती(65) पत्नी हरचरण सैनी निवासी मुरीजैन, मुरादाबाद
- रीना (30) पत्नी हरिराम निवासी मुरीजैन, मुरादाबाद
- फरमान(30) पुत्र इदरिस निवासी ग्राम परवल, देहरादून
- पंकज कुमार(36) पुत्र बाबूराम निवासी बसंतावाला, थाना कैंट, देहरादून
- हरचरण(60) पुत्र फूल सिंह निवासी मुनिया जैन थाना सोनकपुर तहसील बिलारी जिला मुरादाबाद
- मदन(45) पुत्र भरत निवासी मुनिया जैन थाना सोनकपुर, तहसील बिलारी, मुरादाबाद
- नरेश(50) पुत्र कुंवर सैन निवासी मुनिया जैन थाना सोनकपुर, तहसील बिलारी, मुरादाबाद
- किरण पत्नी अमरपाल निवासी मुनिया जैन थाना सोनकपुर, तहसील बिलारी, मुरादाबाद