GST पर खुलकर बोले उत्तराखंड के दिग्गज, किसी ने सराहा तो किसी ने की खिंचाई
त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री
कर सुधारों को लेकर संविधान संशोधन की प्रक्रिया में यह प्रथम अवसर है, जिसे सभी दलों के साथ ही व्यापक जन समर्थन भी मिला है। प्रदेशवासियों, उद्योग और व्यापार जगत के लोग इस ऐतिहासिक अवसर का स्वागत करें एवं एक समृद्ध तथा प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें।
मदन कौशिक, शहरी विकास मंत्री
देश के लिए यह एक गौरव की बात है कि एक देश, एक कर की व्यवस्था लागू हो रही है। निश्चित रूप से जीएसटी लागू होने के बाद देश के अलावा विभिन्न राज्यों में आर्थिक संपन्नता आएगा। उत्तराखंड को भी केंद्रीय करों के रूप में मिलने वाले हिस्से में भी निश्चित रूप से बढ़ोत्तरी होगी।
सुबोध उनियाल, कृषि मंत्री
निश्चित रूप से जीएसटी का लाभ व्यापारियों और उद्यमियों को मिलेगा। यही नहीं विभिन्न बिंदुओं पर कर देने की मौजूदा व्यवस्था के चलते होने वाला उत्पीड़न भी रुकेगा। वहीं उत्तराखंड में उत्पादों की खपत अधिक है, इसलिए जीएसटी में राज्य को मिलने वाली हिस्सेदारी भी बढ़ेगी।
डॉ. हरक सिंह रावत, वन मंत्री
हिंदुस्तान के आर्थिक जगत में जीएसटी का आना किसी बड़ी क्रांति से कम नहीं है। इससे न केवल व्यापारियों और उद्यमियों को लालफीताशाही से मुक्ति मिलेगी, बल्कि सरकारों के स्तर पर भी विभिन्न प्रकार के सेटअप रखने से मुक्ति मिलेगा। बड़े परिवर्तन को लेकर हमेशा से भ्रांतियां रहती हैं, जो समय के साथ दूर हो जाएंगी।