{"_id":"5d2d6c5b8ebc3e6cb20cfcec","slug":"guru-purnima-2019-pujan-will-give-fortuner-before-lunar-eclipse-sutak","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गुरु पूर्णिमा 2019: आज इस समय से पहले कर लें पूजन, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
गुरु पूर्णिमा 2019: आज इस समय से पहले कर लें पूजन, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 16 Jul 2019 12:08 PM IST
इस साल 16 जुलाई यानी आज गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जा रहा है। गुरु पूजन के लिए इस दिन का विशेष महत्व है। आषाढ़ शुक्ल की इस पूर्णिमा की रात चंद्रग्रहण भी होगा। चंद्रग्रहण 16 की रात 1:32 बजे से शुरू होकर 4:30 बजे तक होगा।
Trending Videos
2 of 5
चंद्र ग्रहण
जिसका मोक्ष तड़के साढ़े चार बजे तक होगा। ग्रहण की अवधि दो घंटे 58 मिनट रहेगी। ग्रहण का सूतक 16 जुलाई की अपराह्न 4:26 बजे से लगेगा। ऐसे में गुरु पूर्णिमा पर आप शाम 4:26 बजे से पहले ही पूजा करेंगे तो आपको पूजा का फल मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु प्रसाद भट्ट ने बताया कि ग्रहण भारत समेत विभिन्न देशों में दिखाई देगा। गुरु पूर्णिमा पूजन सूतक काल से पहले किया जाना लाभकारी रहेगा। चंद्रग्रहण भारत समेत एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका में भी दिखाई देगा।
4 of 5
lunar eclipse
- फोटो : अमर उजाला
उन्होंने बताया कि ग्रहणकाल में प्रकृति के भीतर कई तरह की नकारात्मक और हानिकारक किरणों का प्रभाव रहता है। लिहाजा, इस दौरान कई ऐसे काम हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूतक समय को आमतौर पर अशुभ मुहूर्त समय माना जाता है। इस काल में कोई भी अच्छा कार्य नहीं किया जाता।
विज्ञापन
5 of 5
पुराणों के अनुसार भगवान शिव सबसे पहले गुरु माने जाते हैं। शनि और परशुराम इनके दो शिष्य हैं। भोले बाबा ने ही सबसे पहले धरती पर सभ्यता और धर्म का प्रचार प्रसार किया था। शिव को आदिनाथ भी कहा जाता है। आदिगुरु शिव ने शनि और परशुराम के अलावा सात अन्य लोगों को भी ज्ञान दिया। ये ही आगे चलकर सप्तर्षि कहलाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X