सब्सक्राइब करें

Roorkee: आईआईटी की मेस का बुरा हाल..सब्जी की कढ़ाई और कूकर में कूदते दिखे चूहे, छात्रों का हंगामा, तस्वीरें

संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 17 Oct 2024 06:25 PM IST
विज्ञापन
Rats found in food at IIT Roorkee students ruckus after seeing bad condition mess Photos
आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में कूदते दिखे चूहे - फोटो : अमर उजाला

आईआईटी रुड़की की राधा-कृष्ण भवन की मेस में खाने में चूहे कूद रहे हैं। यह चूहे कढ़ाई, चावल, राशन आदि में दिखे हैं। यह सब देखने के बाद छात्रों ने मेस में हंगामा कर दिया। यही नहीं, 400 से अधिक छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा। सोशल मीडिया पर अब इसकी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

loader


बृहस्पतिवार को आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था। प्रतिदिन की तरह ही बृहस्पतिवार को भी छात्र खाना खाने के लिए मेस पहुंचे। कुछ छात्र किचन की तरफ जा पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि जिस कढ़ाई में सब्जी बनी हुई थी, उसमें दो चूहे कूद रहे हैं। उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और अन्य छात्रों को भी मौके पर बुला लिया।

छात्रों ने अंदर जाकर देखा तो जिस प्रेशर कुकर में चावल तैयार होना था, उसमें भी चूहा गोते लगा रहा था। इसके अलावा किचन में रखी अन्य सामग्री में भी चूहे मिले। यह देख छात्र दंग रह गए। छात्रों का कहना था कि उन्हें चूहों वाला खाना खिलाया जा रहा है। ऐसे में छात्रों ने मौके पर हंगामा कर दिया। छात्रों का कहना था कि देशभर का जाना माना संस्थान होने के बाद भी यहां साफ-सफाई नहीं रखी जाती है।

Uttarakhand:  सप्ताह भर मनाई जाएगी राज्य स्थापना की 25वीं सालगिरह, छह नवंबर को यहां से होगी जश्न की शुरुआत

Trending Videos
Rats found in food at IIT Roorkee students ruckus after seeing bad condition mess Photos
आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में कूदते दिखे चूहे - फोटो : अमर उजाला

छात्रों ने संस्थान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान छात्रों की मेस के कर्मचारियों से बहस भी हो गई। मेस के कर्मचारी छात्रों को समझाते रहे लेकिन छात्रों ने किसी की नहीं सुनी। उन्होंने जमकर हंगामा काटा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Rats found in food at IIT Roorkee students ruckus after seeing bad condition mess Photos
आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में कूदते दिखे चूहे - फोटो : अमर उजाला

दोपहर के समय मेस में 400 से अधिक छात्रों का खाना बना हुआ था। खाने में चूहा मिलने के बाद किसी भी छात्र ने खाने को हाथ नहीं लगाया। यही नहीं, जो कोई छात्र थोड़ा बहुत खा भी चुके थे उन्होंने उल्टी कर दी। इससे पूरे आईआईटी में हड़कंप मच गया। इस घटना की वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसे देख लोगों का कहना है कि जब आईआईटी जैसे संस्थान की किचन ही सुरक्षित नहीं है, तो शहर में तो इससे भी बुरे हालात होंगे।

Rats found in food at IIT Roorkee students ruckus after seeing bad condition mess Photos
आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में कूदते दिखे चूहे - फोटो : अमर उजाला

आईआईटी परिसर के सूत्रों ने बताया कि परिसर में केवल बाहर की दिखावटी साफ-सफाई की जाती है। किचन की दशा बेहद खराब है। यहां की सफाई के लिए समय नहीं मिलता इसलिए गंदगी फैली रहती है। संस्थान की एक किचन में दिनभर में तीन बार का खाना 400 से अधिक छात्रों के लिए बनाना पड़ता है।

विज्ञापन
Rats found in food at IIT Roorkee students ruckus after seeing bad condition mess Photos
आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में कूदते दिखे चूहे - फोटो : अमर उजाला

ऐसे में सफाई नहीं हो पाने से जगह-जगह गंदगी फैली रहती है। चूहे भी इसी गंदगी के कारण पनप रहे हैं। सूत्रों ने तो यह भी बताया कि किचन की सफाई को लेकर संस्थान प्रबंधन को कई बार पत्र भी लिखा जा चुका है, बावजूद इसके किचन की सफाई की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed