सब्सक्राइब करें

Uttarakhand News : बदरीनाथ धाम बनेगा स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन, मास्टर प्लान तैयार

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sat, 30 Jan 2021 04:36 PM IST
विज्ञापन
Uttarakhand news: badrinath dham will make smart spiritual hill town
बदरीनाथ धाम - फोटो : अमर उजाला (file photo)

बदरीनाथ धाम को स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन बनाने के लिए सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों से कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत सहयोग मांगा है। मास्टर प्लान में केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट एक नोडल संस्था के रूप में कार्य करेगा। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने दिल्ली के एक होटल में देश के बड़े सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों के समक्ष बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान प्रस्तुत किया।

Trending Videos
Uttarakhand news: badrinath dham will make smart spiritual hill town
बदरीनाथ धाम - फोटो : अमर उजाला (file photo)

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूरगामी विजन को लेकर बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने ऊर्जा, कोयला, पेट्रोलियम व जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाले एचपीसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, पीएफसी, टीएचडीसी, कोल इंडिया, ऑयल इंडिया लिमिटेड, एनएचपीसी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम के प्रतिनिधियों से कहा कि मास्टर प्लान के तहत किए जाने वाले कार्यों में पर्यावरणीय संतुलन व स्थानीय हित धारकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand news: badrinath dham will make smart spiritual hill town
बदरीनाथ धाम - फोटो : अमर उजाला (file photo)

बदरीनाथ नर और नारायण पर्वत के बीच स्थित प्रमुख चारधामों में से है। हर साल बदरीनाथ धाम में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या व सीमित संसाधनों को देखते हुए अब इस पवित्र धाम की क्षमता को बढ़ानेे के लिए धाम को मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा। सचिव ने मास्टर प्लान में मंदिर परिसर विकास, प्लाजा विकास, रोड निर्माण, घाटों के निर्माण, कमांड कंट्रोल सेंटर, स्ट्रीट, रोड एलाइनमेंट व भीड़ प्रबंधन पर प्रस्तुतीकरण दिया।

Uttarakhand news: badrinath dham will make smart spiritual hill town
बदरीनाथ धाम - फोटो : अमर उजाला (file photo)

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में अधिप्राप्ति नियमों व सीएसआर निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। अधिकांश निर्माण कार्य सरकारी भूमि पर प्रस्तावित हैं। यदि निजी भूमि की जरूरत पड़ने पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा। इस योजना से बदरीनाथ धाम में पर्यटन सुविधाओं के विकसित होने से जहां पर्यटक एक बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, इससे स्थानीय लोगों को अच्छी आमदनी वाले रोजगार प्राप्त हो सकेंगे। 

विज्ञापन
Uttarakhand news: badrinath dham will make smart spiritual hill town
बदरीनाथ धाम - फोटो : अमर उजाला (file photo)

इस मौके पर एचपीसीएल एस सुब्बा राव, ओएनजीसी के एसएस प्रतिभान, डीके सिंह, एनटीपीसी के डीके पटेल, पीएफसी केआर मुरारी, टीएचडीसी के आरएन सिंह, कोल इंडिया के एचएस मिश्रा, एनएचपीसी से आरके अग्रवाल, विश्वजीत बासु, ऑयल इंडिया लिमिटेड के अपूर्व चतुर्वेदी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एलएल खोंगसाई, बीपीसीएल के डीआर गोखले व रजनीश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed