{"_id":"56d934644f1c1bdd078b4579","slug":"fashion-designer-shipra-malik-rescued-fron-gurgaon-on-friday","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गुड़गांव में अपने आप पुलिस के सामने आई गायब फैशन डिजाइनर शिप्रा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
गुड़गांव में अपने आप पुलिस के सामने आई गायब फैशन डिजाइनर शिप्रा
ब्यूरो/अमर उजाला, नोएडा
Updated Fri, 04 Mar 2016 04:19 PM IST
सार
29 फरवरी से लापता थी फैशन डिजाइनर शिप्रा
पूछताछ के लिए शिप्रा का भाई शिवांग था हिरासत में
भाई ने डिलिट कर दिया था मोबाइल का सारा डाटा
पुलिस को किसी करीबी पर था अपहरण का शक
विज्ञापन
1 of 9
फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक
- फोटो : Bhavya Naresh
Link Copied
29 फरवरी को नोएडा से लापता हुई फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक को शुक्रवार को दिल्ली से सटे गुड़गांव से बरामद कर लिया। बता दें कि इस केस में गुड़गांव लिंक की बात सबसे पहले अमर उजाला अखबार ने ही प्रकाशित की थी। फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने शिप्रा के भाई शिवांग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उसका मोबाइल पुलिस ने गुड़गांव से बरामद कर लिया। मोबाइल के व्हाट्सएप मैसेज और अन्य डाटा डिलीट कर दिए गए। पुलिस शिवांग के मोबाइल डाटा और व्हाट्सएप मैसेज रिकवर करने के प्रयास में जुटी है। (रिपोर्ट: सौरभ श्रीवास्तव/अमर उजाला, नोएडा)(सभी फोटो: पप्पू नेहरा/अमर उजाला, नोएडा
Trending Videos
पुलिस ने लगाई सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट्स की टीम
2 of 9
फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक
- फोटो : Bhavya Naresh
इस काम के लिए डीआईजी मेरठ रेंज लक्ष्मी सिंह ने सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट्स की टीम लगाई है। डीआईजी ने बताया कि शिप्रा का अपहरण फिरौती के लिए नहीं किया गया। अपहरण में किसी करीबी का हाथ है। यह करीबी परिवार का सदस्य भी हो सकता है। पुलिस के अनुसार, तफ्तीश में शिवांग ने कई विरोधाभास बयान दिए। इससे वह शक के संदेह में है।डीजीपी जावीद अहमद के निर्देश पर डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लावारिस मिली शिप्रा की स्विफ्ट कार
3 of 9
फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक
- फोटो : Bhavya Naresh
केस की तफ्तीश उन्हीं के निर्देशन में होगी। बृहस्पतिवार को डीआईजी सेक्टर-29 स्थित विजया एंक्लेव पहुंचीं, जहां शिप्रा की स्विफ्ट कार लावारिस मिली। उन्होंने सेक्टर-20 थाने का दौरा भी किया। थाने में उन्होंने फैशन डिजाइनर के परिजनों से मुलाकात की। केस से जुड़े सभी बारीकियों को समझ कर एसएसपी किरण एस को निर्देश दिया। डीआईजी ने बताया कि नोएडा पुलिस ने घोर लापरवाही बरती है।
अपहरण का मामला तत्काल दर्ज नहीं किया गया
4 of 9
फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक
- फोटो : Bhavya Naresh
अपहरण का मामला तत्काल दर्ज नहीं किया गया। यह पुलिस की चूक है। बताया कि शिप्रा से जुडे़ लोगों की कॉल डिटेल, सीसीटीवी कैमरों, परिवार के सदस्य और उसके भाई शिवांग से उस समय पूछताछ नहीं की गई थी। डीआईजी ने बताया कि आगे की जांच एसपी क्राइम गाजियाबाद श्रवण कुमार सिंह को सौंपी है। वह विभागीय जांच भी करेंगे। जांच रिपोर्ट डीजीपी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी।
विज्ञापन
मोबाइल पर व्हाट्स एप और इंटरनेट भी यूज किया
5 of 9
फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक
- फोटो : Bhavya Naresh
पुलिस के अनुसार, शिप्रा 29 फरवरी की दोपहर 1:10 बजे सेक्टर-37 स्थित घर से कार से निकली। 1:10 से 2:56 मिनट तक शिप्रा ने कई कॉल की। उसने मोबाइल पर व्हाट्स एप और इंटरनेट भी यूज किया। कार की आखिरी फुटेज अट्टा मार्केट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।