{"_id":"61ece7efcef7013a635f9219","slug":"brothel-racket-busted-in-palwal-caught-girls-turned-out-to-be-studying","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"खुलासा: सेक्स रैकेट में पकड़ी गई युवतियां पढ़ने वाली निकली, यह बड़ा सच जानकर पुलिस भी चौंकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुलासा: सेक्स रैकेट में पकड़ी गई युवतियां पढ़ने वाली निकली, यह बड़ा सच जानकर पुलिस भी चौंकी
अमर उजाला नेटवर्क, पलवल
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 23 Jan 2022 11:00 AM IST
विज्ञापन

देह व्यापार का पर्दाफाश
- फोटो : अमर उजाला

पलवल में स्पा सेंटरों पर पुलिस द्वारा देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार 22 युवतियों समेत 56 लोगों में से अदालत ने 52 को जमानत पर रिहा कर दिया है। एक युवती सहित चार लोगों को अभी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। उनकी जमानत पर अदालत अभी विचार कर रही है। जिला पुलिस द्वारा पहली बार शहर में स्पा सेंटरों के ऊपर की गई इतनी बड़ी कार्रवाई की चर्चा पूरे दिन शहर में ही नहीं पूरे जिले में रहीं, क्योंकि स्पा सेंटरों से गिरफ्तार युवतियों में अधिकांश युवतियां जिले के विभिन्न गांवों की थी। पूरे दिन कैंप थाना पर गिरफ्तार की गईं युवतियों व उनके साथ पकड़े गए पुरुषों के परिजनों का आना जाना लगा रहा। पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद यह भी साबित हो गया है कि इन दिनों पलवल देह व्यापार का बड़ा अड्डा बन गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अकेले पलवल शहर के अंदर जहां 64 के करीब स्पा सेंटर चल रहे हैं, वहीं पूरे जिले में 110 स्पा सेंटर जांच में सामने आए हैं।
Trending Videos

sex racket
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले एक साल में इतनी तादात में जिले में खुले स्पा सेंटरों पर करीब एक हजार युवतियां व महिलाएं मसाज के नाम पर देह व्यापार कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

sex racket
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद, गुरूग्राम व नोएडा जैसे महानगरों के मुकाबले मात्र 30 प्रतिशत आबादी वाले पलवल में इतनी तादात में स्पा सेंटरों का खुलना तथा देह व्यापार बढ़ना अपने आप में एक चिंता का विषय बनता जा रहा है।

sex racket
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस कार्रवाई में पकड़ी गई युवतियां पढ़ने वाली
पुलिस द्वारा स्पा सेंटरों पर जो कार्रवाई करते हुए युवतियां गिरफ्तार की गई हैं, उनमें अधिकांश कॉलेजों में पढ़ने वाली हैं। इनके अलावा वे युवतियां शामिल हैं जो घरों से फरीदाबाद व दिल्ली नौकरियां करने के लिए कहकर जाती हैं। सबसे चौंकाने वाली बात इस कार्रवाई में सामने आई कि गिरफ्तार युवतियां ज्यादातर ग्रामीण आंचल की हैं।
पुलिस द्वारा स्पा सेंटरों पर जो कार्रवाई करते हुए युवतियां गिरफ्तार की गई हैं, उनमें अधिकांश कॉलेजों में पढ़ने वाली हैं। इनके अलावा वे युवतियां शामिल हैं जो घरों से फरीदाबाद व दिल्ली नौकरियां करने के लिए कहकर जाती हैं। सबसे चौंकाने वाली बात इस कार्रवाई में सामने आई कि गिरफ्तार युवतियां ज्यादातर ग्रामीण आंचल की हैं।
विज्ञापन

sex racket
- फोटो : अमर उजाला
यहां भी चल रहा देह व्यापार का धंधा
सूत्रों के अनुसार पलवल में केवल स्पा सेंटर ही नहीं, बल्कि शहर के विभिन्न हिस्सों में देह व्यापार का धंधा जोरों पर चल रहा है। पलवल में आजल बाली नगर कैंप, मोहन नगर, इस्लामाबाद, अलीगढ़ रोड पर रेलवे लाइन के ऊपर बने पुल के दूसरी साइड तथा कुछ पॉश क्षेत्रों में भी महिलाएं व युवतियां देह व्यापार का धंधा कर रही हैं। इनके अलावा जिले में खुले कुछ ओयो होटलों में भी युवतियां व महिलाएं देह व्यापार के लिए ग्राहकों की मांग पर मंगवाई जाती हैं।
सूत्रों के अनुसार पलवल में केवल स्पा सेंटर ही नहीं, बल्कि शहर के विभिन्न हिस्सों में देह व्यापार का धंधा जोरों पर चल रहा है। पलवल में आजल बाली नगर कैंप, मोहन नगर, इस्लामाबाद, अलीगढ़ रोड पर रेलवे लाइन के ऊपर बने पुल के दूसरी साइड तथा कुछ पॉश क्षेत्रों में भी महिलाएं व युवतियां देह व्यापार का धंधा कर रही हैं। इनके अलावा जिले में खुले कुछ ओयो होटलों में भी युवतियां व महिलाएं देह व्यापार के लिए ग्राहकों की मांग पर मंगवाई जाती हैं।