{"_id":"616e56529a544401e35de247","slug":"ghaziabad-twin-death-case-twin-brothers-watching-movie-trailer-before-falling-from-25th-floor","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जुड़वां भाई मौत मामला: 25 वीं मंजिल से गिरने से पहले मूवी का ट्रेलर देख रहे थे दोनों, देर रात तक मोबाइल पर खेला था गेम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जुड़वां भाई मौत मामला: 25 वीं मंजिल से गिरने से पहले मूवी का ट्रेलर देख रहे थे दोनों, देर रात तक मोबाइल पर खेला था गेम
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 19 Oct 2021 10:53 AM IST
विज्ञापन
Ghaziabad twin death case
- फोटो : अमर उजाला
गाजियाबाद के विजयनगर के सिद्घार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड कोरनेसिया सोसायटी में शनिवार की रात 25 वीं मंजिल से गिरकर दम तोड़ने से ठीक पहले जुड़वां भाई सत्यनारायण और सूर्यनारायण एनिमेशन मूवी का ट्रेलर देख रहे थे। यह मूवी अगले ही दिन रविवार को रिलीज होने वाली थी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि समुद्र में डूबती युवती को बचाने के लिए योद्धा तेजी से दौड़ता है। हादसे से जुड़ी ये नई जानकारी पुलिस को उनके मोबाइल से मिली है। यह भी पता चला है कि दोनों ने देर रात तक मोबाइल पर गेम खेला था। यह पबजी या ब्लू व्हेल नहीं बल्कि सामान्य रेसिंग गेम था। पुलिस को आशंका है कि हादसे से ठीक पहले उन्होंने मोबाइल में कोई न कोई ऐसी चीज देखी जिसने उनके मन में तेज हलचल पैदा कर दी। इसकी गहराई तक जाने के लिए दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। इनकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।
Trending Videos
बालकनी में कुर्सी पर रखा प्लास्टिक का स्टूल
- फोटो : अमर उजाला
परिजनों ने पुलिस को बताया था कि दोनों बच्चे चांद देखने के शौकीन थे और इसके लिए काफी देर तक बालकनी में खड़े रहते थे। पुलिस जानना चाहती है कि अगर हादसे की वजह चांद देखने की चाहत ही है तो शनिवार की रात ही ऐसा क्यों हुआ कि बच्चों ने शौक पूरा करने के लिए कुर्सी पर प्लास्टिक का स्टूल रखा और फिर उस पर चढ़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल पर खड़े लोग
- फोटो : अमर उजाला
क्या पहले भी कभी इस तरह की कोशिश की। इसकी जानकारी के लिए सोमवार शाम एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने सीओ प्रथम और विजयनगर एसएचओ के साथ सोसाइटी पहुंचकर उनके परिवार से सवाल किए। उनके मोबाइल में इंटरनेट, गूगल, यूट्यूब, फेसबुक की सर्च हिस्ट्री को देखा। इससे पता चला कि दोनों भाई अक्सर गेम खेलते थे। शनिवार की रात मां से कहा था कि आज वीकेंड हैए देर तक गेम खेलना चाहते हैं। इस पर मां ने अनुमति दे दी थी।
जुड़वा भाई (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
एसपी सिटी ने कहाए हत्या की आशंका नहीं
एसपी सिटी ने कहा कि सोसायटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। कैमरों की फुटेज से साफ हो गया कि बाहर से कोई नहीं आया। घर के अंदर भी पड़ताल की गई। हत्या की आशंका जैसी कोई बात नहीं है।
एसपी सिटी ने कहा कि सोसायटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। कैमरों की फुटेज से साफ हो गया कि बाहर से कोई नहीं आया। घर के अंदर भी पड़ताल की गई। हत्या की आशंका जैसी कोई बात नहीं है।
विज्ञापन
प्रतीक ग्रैंड कारनेसिया सोसायटी
- फोटो : अमर उजाला
कॉपी-किताब तक खंगाले नहीं मिला सुसाइड नोट
एसपी सिटी ने बताया कि आत्महत्या के बिंदु पर जांच करते हुए पुलिस ने एक घंटे तक उनके घर का कोना-कोना खंगाला। यहां तक की कॉपी-किताब का एक-एक पन्ना देखा, लेकिन कहीं सुसाइड नोट नहीं मिला।
एसपी सिटी ने बताया कि आत्महत्या के बिंदु पर जांच करते हुए पुलिस ने एक घंटे तक उनके घर का कोना-कोना खंगाला। यहां तक की कॉपी-किताब का एक-एक पन्ना देखा, लेकिन कहीं सुसाइड नोट नहीं मिला।