{"_id":"691aa073d375b60d8b0454c9","slug":"victim-lawyer-accused-actor-uttar-kumar-of-threatening-her-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttar Kumar: 'अभिनेता धमकी दे रहे हैं', उत्तर कुमार पर एक और केस दर्ज; पीड़िता ने लगाए ये गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttar Kumar: 'अभिनेता धमकी दे रहे हैं', उत्तर कुमार पर एक और केस दर्ज; पीड़िता ने लगाए ये गंभीर आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 17 Nov 2025 09:43 AM IST
सार
हरियाणवी फिल्म निर्माता और अभिनेता उत्तर कुमार एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। दुष्कर्म के आरोप में पहले ही जेल की हवा खा चुके उत्तर कुमार के खिलाफ अब एक दुष्कर्म पीड़िता के अधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
विज्ञापन
उत्तर कुमार
- फोटो : वीकीपीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणवी फिल्म निर्माता और अभिनेता उत्तर कुमार के खिलाफ दुष्कर्म पीड़िता के अधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। अधिवक्ता का आरोप है कि सोशल मीडिया पर उनकी व उनकी क्लाइंट का नाम और फोटो लगाकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया जा रहा है।
Trending Videos
पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि गत दिनों उत्तर कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर एक सहायक अभिनेत्री ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उत्तर कुमार जेल गए, फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ महीने पहले उत्तर कुमार पर एक सहायक अभिनेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। इस गंभीर आरोप के बाद उत्तर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी और वे फिलहाल जेल से बाहर हैं। दुष्कर्म का मामला अभी भी विचाराधीन है।
ताजा मामले में, पीड़िता के अधिवक्ता का आरोप है कि उत्तर कुमार दुष्कर्म के मामले में जमानत पर बाहर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। वे पीड़िता और उनके अधिवक्ता की पहचान उजागर कर रहे हैं और आपत्तिजनक जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उनका अपमान कर रहे हैं। अधिवक्ता का कहना है कि इससे न केवल उनकी क्लाइंट की गरिमा को ठेस पहुंच रही है, बल्कि यह कानून की अवहेलना भी है।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए इस नए मुकदमे से उत्तर कुमार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दुष्कर्म के मामले की जांच और सुनवाई के साथ-साथ अब उन्हें इस नए आरोप का भी सामना करना पड़ेगा। यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग और किसी भी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के गंभीर परिणामों को रेखांकित करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए इस नए मुकदमे से उत्तर कुमार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दुष्कर्म के मामले की जांच और सुनवाई के साथ-साथ अब उन्हें इस नए आरोप का भी सामना करना पड़ेगा। यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग और किसी भी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के गंभीर परिणामों को रेखांकित करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।