सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Women took to the streets over the liquor contract

Ghaziabad News: शराब के ठेके को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 02:14 AM IST
विज्ञापन
Women took to the streets over the liquor contract
विज्ञापन
साहिबाबाद। अर्थला मेट्रो के पास संचालित शराब ठेके को बंद कराने को लेकर रविवार को स्थानीय महिलाओं ने सड़क पर उतरकर प्रर्दशन किया। सुबह कॉलोनी की बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुईं और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेके की वजह से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया है। इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। 12 साल से ठेका बंद करने के लिए महिलाएं विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन अधिकारी लोगों की समस्या को समझ नहीं रहे हैं।
Trending Videos

स्थानीय निवासी रवि सिंह ने बताया कि लोगों में शराब का ठेका होने से लंबे समय से रोष है। महिलाओं ने बताया कि शराब की यह दुकान कई साल पुराने धार्मिक स्थलों, स्कूल और कोचिंग सेंटर के बिल्कुल पास है। उन्होंने बताया कि सही मानकों के अनुसार ऐसी दुकानें धार्मिक स्थल व शिक्षण संस्थान के पास नहीं होनी चाहिए। धरने पर बैठीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस ठेके को चलाने के लिए झूठा शपथ पत्र देकर लाइसेंस प्राप्त किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों व कामकाजी महिलाओं को भी असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। इसके खुलने से शाम ढलते ही ठेके के पास शराबियों की भीड़ लग जाती है, जिससे आए दिन झगड़े, गाली गलौज की घटनाएं होती रहती हैं। इसकी वजह से महिलाएं शाम के बाद घर के बाहर जाने से डरती हैं। स्थानीय निवासी सीमा मित्रा व पूनम धामा ने बताया कि ठेके के सामने अक्सर नशे में धुत लोग आधे-अधूरे कपड़ों में पड़े रहते हैं। इससे क्षेत्र का माहौल बेहद खराब हो गया है। कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं, शाम लगभग चार बजे आबकारी विभाग की टीम धरना स्थल पर पहुंची और दस दिनों में कार्रवाई करने का आश्वासन महिलाओं को दिया। इसके बाद महिलाओं ने धरना समाप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed