सब्सक्राइब करें

UP: अफसरों के इस्तीफे से गरमाई सियासत, संतों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट...तो डिप्टी कमिश्नर ने सीएम को बताया बॉस

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: राहुल तिवारी Updated Tue, 27 Jan 2026 06:27 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और यूजीसी को लेकर सियासी हलचल तेज है। एक ओर बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने शंकराचार्य के अपमान और यूजीसी का हवाला देकर इस्तीफा दिया, तो दूसरी ओर अयोध्या में उपायुक्त कर प्रशांत सिंह ने सीएम योगी के सम्मान में पद छोड़ दिया। दो विपरीत इस्तीफों ने पूरे मामले को और चर्चा में ला दिया है। विस्तास से पूरी खबर पर पर नजर डालते हैं।
 

विज्ञापन
Full story of resignation of two officers in Uttar Pradesh regarding CM Yogi and Shankaracharya including ugc
अफसरों के इस्तीफे से गरमाई यूपी की सियासत - फोटो : अमर उजाला GFX

उत्तर प्रदेश में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और यूजीसी को लेकर सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। यूजीसी के विरोध में कई जिलों से प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच सोमवार को बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे ने इस मुद्दे को और हवा दे दी। इस्तीफा देते हुए उन्होंने यूजीसी के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखी और शंकराचार्य से जुड़े विवाद में उनके अपमान को लेकर गहरी पीड़ा जताई।





मामले ने तब और नया मोड़ ले लिया, जब मंगलवार को अयोध्या में तैनात उपायुक्त कर प्रशांत सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उनका रुख अलंकार अग्निहोत्री से बिल्कुल उलट नजर आया। प्रशांत सिंह ने शंकराचार्य के समर्थन की बजाय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना बॉस बताते हुए कहा कि सीएम योगी का अपमान उन्हें स्वीकार नहीं है। इसी कारण उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया।

Trending Videos
Full story of resignation of two officers in Uttar Pradesh regarding CM Yogi and Shankaracharya including ugc
सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री - फोटो : अमर उजाला

एक ही मुद्दे पर दो वरिष्ठ अधिकारियों के अलग-अलग इस्तीफों ने प्रदेश की राजनीति को और गर्मा दिया है। शंकराचार्य, यूजीसी और सत्ता को लेकर खींचतान अब प्रशासनिक गलियारों से निकलकर सियासी बहस के केंद्र में आ चुकी है। पूरी खबर पर सिलसिलेवार नजर डालते हैं।

ध्वजारोहण के बाद सिटी मजिस्ट्रेट का अचानक फैसला
सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री सोमवार करीब सुबह 7:30 बजे आवास से निकलकर कलेक्ट्रेट ध्वजारोहण के लिए पहुंचे। वहां जिलाधिकारी अविनाश सिंह व अन्य अधिकारियों के गणतंत्र दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान किसी को इस बात की जानकारी नहीं हुई कि वह अगले कुछ घंटो में इस्तीफा दे देंगे। फिर वहां से वह अपने कार्यालय में पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यालय में बोर्ड पर अपने नाम आगे रिजाइन लिखा, उसके बाद करीब डेढ़ बजे घर पहुंचे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Full story of resignation of two officers in Uttar Pradesh regarding CM Yogi and Shankaracharya including ugc
सिटी मजिस्ट्रेट ने संतों की अपमान की कही बात - फोटो : संवाद

यूजीसी और संतों के अपमान का किया जिक्र
उन्होंने संतों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, यूजीसी का काला कानून वापस लो, बीजेपी व ब्राह्मण एमपी, एमएलए बायकॉट स्लोगन लिखा बैनर लेकर घर बाहर फोटो खिंचवाया।  इसके बाद इन सभी पोस्ट के साथ अपने इस्तीफे की पोस्ट सोशल मीडिया पर की। जिसके बाद बरेली से लेकर लखनऊ तक अधिकारियों से लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल, चीफ इलेक्शन कमिश्नर को भेजा।

Full story of resignation of two officers in Uttar Pradesh regarding CM Yogi and Shankaracharya including ugc
सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री का आवास - फोटो : अमर उजाला

इस्तीफे में क्या लिखा
अलंकार अग्निहोत्री ने अपने इस्तीफा में उत्तर प्रदेश सिविल सेवा वर्ष 2019 बैच का अपने को राजपत्रित अधिकारी बताया है। साथ ही उन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में होने का जिक्र किया है। उन्होंने सीधे राज्यपाल को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रयागराज में माघ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान ज्योतिष पीठ ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द एवं उनके शिष्य, बटुक, ब्राह्मणों से स्थानीय प्रशासन ने मारपीट की। वृद्ध आचार्यों को मारते हुए बटुक ब्राह्मण को जमीन पर गिराकर एवं उसकी शिखा को पकड़कर घसीटकर पीटा गया और उसकी मर्यादा का हनन किया गया, चूंकि चोटी/शिखा ब्राह्मण, साधु संतों का धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रतीक है और मैं (अलंकार अग्निहोत्री) स्वयं ब्राह्मण वर्ण से हूं।

पत्र में आगे लिखा है कि प्रयागराज की घटना से यह स्पष्ट है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ब्राह्मणों का अपमान किया गया है। अलंकार अग्निहोत्री ने यह भी कहा है कि प्रयागराज में हुई घटना एक चिंतनीय एवं गंभीर विषय है और ऐसे प्रकरण इस सरकार में होना एक साधारण ब्राह्मण की आत्मा को कंपा देता है। इस प्रकरण से यह प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन एवं वर्तमान की राज्य सरकार एक ब्राह्मण विरोधी विचारधारा के साथ काम कर रही है एवं साधु संतों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रही है।

विज्ञापन
Full story of resignation of two officers in Uttar Pradesh regarding CM Yogi and Shankaracharya including ugc
सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री मीडिया से बात करते हुए - फोटो : अमर उजाला
45 मिनट तक बंधक बनाकर रखने का आरोप
यूपी के बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया तो वो चर्चा में आ गए। शाम को उन्होंने बंधक बनाने का संगीन आरोप भी लगाया। दावा किया कि बरेली जिलाधिकारी आवास में 45 मिनट तक उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था। दरअसल, सोमवार शाम को सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री डीएम आवास पर पहुंचे थे। डीएम आवास में वह करीब एक घंटा तक रहे। इसके बाद बाहर निकले तो अलंकार अग्निहोत्री ने जिला प्रशासन पर ही बड़ा आरोप लगा दिया। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed