
{"_id":"636dcbdb5882da13871ba9e6","slug":"man-suicide-after-wife-kill-businessman-wrote-in-suicide-note-i-could-not-succeed-in-life-forgive-me-children","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कारोबारी ने सुसाइड नोट में लिखा: ‘जीवन में सफल न हो पाया, बच्चों माफ करना’, बेटी ने सुनी मां की आवाज लेकिन...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कारोबारी ने सुसाइड नोट में लिखा: ‘जीवन में सफल न हो पाया, बच्चों माफ करना’, बेटी ने सुनी मां की आवाज लेकिन...
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 11 Nov 2022 09:43 AM IST
विज्ञापन

मौके पर पुलिस और अन्य लोग
- फोटो : अमर उजाला
ग्रेटर नोएडा की फ्यूजन होम्स सोसाइटी की तीसरी मंजिल के फ्लैट में रहने वाले कारोबारी दीपक कुमार गुप्ता (60) ने पत्नी मृदुला गुप्ता (59) की हत्या कर खुदकुशी कर ली। बृहस्पतिवार सुबह कारोबारी का शव किचन में फंदे पर लटका मिला जबकि पत्नी का शव कमरे में बेड पर पड़ा था। पत्नी के शव के पास में रस्सी बरामद हुई। उसके गले पर निशान थे। पुलिस ने मृदुला की हत्या के बाद कारोबारी के खुदकुशी करने की पुष्टि की। मौके से मिले सुसाइड नोट में कारोबारी ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात लिखी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की। घटना के वक्त कारोबारी के बेटे, बहू और बेटी भी फ्लैट में मौजूद थे। पुलिस ने बरामद सुसाइड नोट फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

Trending Videos

सोसाइटी में एंबुलेंस
- फोटो : अमर उजाला
फ्यूजन होम्स सोसाइटी में सपरिवार रहने वाले कारोबारी दीपक कुमार गुप्ता की ईकोटेक-12 औद्योगिक क्षेत्र में लोहे की फैक्टरी है। कुछ समय से कारोबार में लगातार घाटा हो रहा था। इससे उन पर काफी कर्ज हो चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन

मौके पर जमा लोग
- फोटो : अमर उजाला
बेटा पुष्कर, बहू स्वाति और बेटी भी उनके साथ ही रहते थे। पुष्कर वेब डिजाइनिंग का काम करता है। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पुष्कर की पत्नी ने यूपी-112 पर कॉल कर सास-ससुर ने खुदकुशी करने की सूचना दी।

इसी सोसाइटी में हुई घटना
- फोटो : अमर उजाला
कर्ज के कारण नहीं कर पाए दो बेटियों की शादी
दीपक की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की उम्र 36 और छोटी की 26 वर्ष है। कर्ज में डूबे होने के कारण व दोनों बेटियों का विवाह नहीं कर पाए थे। इससे कारोबारी दंपती काफी परेशान रहते थे। बड़ी बेटी घटना के दौरान घर पर नहीं थी। वह नोएडा में नौकरी करती है।
दीपक की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की उम्र 36 और छोटी की 26 वर्ष है। कर्ज में डूबे होने के कारण व दोनों बेटियों का विवाह नहीं कर पाए थे। इससे कारोबारी दंपती काफी परेशान रहते थे। बड़ी बेटी घटना के दौरान घर पर नहीं थी। वह नोएडा में नौकरी करती है।
विज्ञापन

इसी सोसाइटी में हुई घटना
- फोटो : अमर उजाला
‘जीवन में सफल नहीं हो पाया, बच्चों माफ कर देना’
दो पेज के सुसाइड नोट में दीपक ने लिखा था कि ‘बच्चों मुझे माफ कर देना, मैं अपने जीवन में सफल नहीं हो पाया। काफी कर्ज हो चुका है, जिसे चुका नहीं पा रहा हूं। लोग और परिवार की तरफ से भी सहयोग नहीं मिल पा रहा।’
दो पेज के सुसाइड नोट में दीपक ने लिखा था कि ‘बच्चों मुझे माफ कर देना, मैं अपने जीवन में सफल नहीं हो पाया। काफी कर्ज हो चुका है, जिसे चुका नहीं पा रहा हूं। लोग और परिवार की तरफ से भी सहयोग नहीं मिल पा रहा।’