{"_id":"64f084ef9bf22d2b9003cb92","slug":"sisters-tie-rakhi-to-brothers-on-raksha-bandhan-in-state-jails-2023-08-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तस्वीरें: जेलों के बाहर बहनों की कतार, आंखों में आंसू, हाथों में पूजा की थाली... कैदी भाईयों को बांधी राखी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तस्वीरें: जेलों के बाहर बहनों की कतार, आंखों में आंसू, हाथों में पूजा की थाली... कैदी भाईयों को बांधी राखी
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 31 Aug 2023 06:25 PM IST
विज्ञापन

जेल के बाहर बहनों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला

आज देश भर में रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान जेलों में बंध भाईयों को राखी बांधने के लिए बहनें जेलों में पहुंचीं। जहां उन्होंने जेल प्रशासन की सुरक्षा के बीच भाईयों को राखी बांधी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कैदी भाईयों को राखी बांधने पहुंची बहनों की एक लंबी कतार जेल के बाहर एंट्री गेट पर देखने को मिली।
Trending Videos

बरेली जेल में कैदियों ने मनाया रक्षा बंधन
- फोटो : अमर उजाला
बरेली में जिला और केंद्रीय जेल में सैकड़ों बहनें अपने बंदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं। रक्षाबंधन पर दोनों जगह सुबह से ही बहनों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सेंट्रल जेल प्रशासन ने बंदी भाइयों व उनकी बहनों के लिए विशेष इंतजाम किए।
विज्ञापन
विज्ञापन

जेल में कैदियों ने मनाया रक्षा बंधन
- फोटो : अमर उजाला
जिला जेल में भी इस बार भव्य आयोजन किया गया। जेल परिसर के बाहर टेंट और कुर्सियां लगाकर बहनों को बैठाने की व्यवस्था की गई तो अंदर एक हॉल को समारोह की तर्ज पर सजाकर भाई-बहनों को बैठाया गया। बंदी भाइयों के राखी बांधने के दौरान कई बहनें भावुक हो गईं। उन्होंने उनकी रिहाई के लिए कामना की।

गोरखपुर जेल में रक्षा बंधन
- फोटो : अमर उजाला
शुभ मुहूर्त में कई घरों में बहनों ने भाईयों के कलाई पर राखी बांधी और उनसे रक्षा का संकल्प लिया। इसी बीच गोरखपुर जेल में भी बहनों ने अपने भाईयों को राखी बांधी।
विज्ञापन

रायबरेली जेल के बाहर बहनों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
रायबरेली जेल में बंद कैदियों ने बहनों के साथ राखी का त्योहार मनाया। बांधी जा रही राखी को लेकर एक खुशी का माहौल है। जेल प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए। इस दौरान जेल के बाहर बहनों की एक लंबी कतार नजर आई।