सब्सक्राइब करें

Delhi Bulldozer Action: 32 JCB... चार पोकलेन मशीनें और 50 से अधिक अधिकारी अभियान में लगे, 300 ट्रक निकला मलबा

पीटीआई, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Wed, 07 Jan 2026 04:30 PM IST
सार

दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण पर एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई की। एमसीडी ने दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। देर रात हुई कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। देखते ही देखते भीड़ आक्रोशित हो गई। भीड़ ने पुलिस और कार्रवाई कर रही टीम पर पथराव कर दिया। पढ़ें पूरी खबर-

विज्ञापन
Thirty two JCBs four poclain machines deployed in HC ordered demolition near Faiz e Elahi mosque
Delhi Bulldozer Action - फोटो : अमर उजाला

दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के निकट अवैध अतिक्रमण पर दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बुधवार की रात एक बड़ा बुलडोजर अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 50 से अधिक अधिकारी, सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस कार्रवाई के लिए 32 जेसीबी मशीनें और चार पोकलेन मशीनें लगाई गईं थीं। पुलिस ने मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos
Thirty two JCBs four poclain machines deployed in HC ordered demolition near Faiz e Elahi mosque
Delhi Bulldozer Action - फोटो : PTI

अतिक्रमण अभियान में बैंक्वेट हॉल और एक डिस्पेंसरी हटाना था
मंगलवार और बुधवार की मध्य रात को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का मुख्य लक्ष्य एक बैंक्वेट हॉल और एक डिस्पेंसरी को हटाना था, जिन्हें उच्च न्यायालय ने अवैध निर्माण घोषित किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Thirty two JCBs four poclain machines deployed in HC ordered demolition near Faiz e Elahi mosque
Delhi Bulldozer Action - फोटो : PTI

सिटी एसपी जोन (सीएसपीजेड) के उपायुक्त विवेक अग्रवाल ने बताया कि ये संरचनाएं नौ इंच से अधिक मोटी दीवारों वाली थीं, जिससे इन्हें गिराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। हालांकि, निगम के पास सभी आवश्यक भारी मशीनरी, जैसे न्यूमेटिक हैमर, गैस कटिंग मशीनें और ट्रक उपलब्ध थे।

Thirty two JCBs four poclain machines deployed in HC ordered demolition near Faiz e Elahi mosque
Delhi Bulldozer Action - फोटो : PTI

एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि यह अभियान मध्यरात्रि के आसपास शुरू हुआ और इसे पूरा होने में करीब दो से तीन घंटे लगे। इस दौरान निगम की ओर से 50-60 कर्मचारी तैनात थे। गिराए गए क्षेत्र का रकबा लगभग 36,000 वर्ग फुट था, जिसमें बैंक्वेट हॉल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और एक सामुदायिक हॉल (बारात घर) शामिल था। इसके चारों ओर दो मंजिला दीवारें भी थीं।

विज्ञापन
Thirty two JCBs four poclain machines deployed in HC ordered demolition near Faiz e Elahi mosque
Delhi Bulldozer Action - फोटो : PTI

मलबा हटाने का काम जारी
अभियान के बाद करीब 250 से 300 ट्रक मलबा जमा होने का अनुमान है, जिसे हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि बचे हुए मलबे और किसी भी शेष ढांचे को जल्द से जल्द साफ कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मस्जिद को इस कार्रवाई से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और उसका जितना क्षेत्र कागजों में दर्ज है, वह पूरी तरह सुरक्षित है। यह अभियान अदालत के निर्देशों के अनुसार केवल अतिक्रमण वाले हिस्से पर ही चलाया गया। यह कार्रवाई इस क्षेत्र में अवैध कब्जों को हटाने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed