सब्सक्राइब करें

यूपी में सीएम की कुर्सी जाने के बाद पहली बार नोएडा आए अखिलेश यादव, ऐसे हुआ स्वागत

ब्यूरो/अमर उजाला, नोएडा Updated Fri, 30 Jun 2017 01:20 PM IST
विज्ञापन
uttar pradesh ex chief minister akhilesh yadav visits noida after 5 years
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव - फोटो : अमर उजाला
कुर्सी जाने के डर से अखिलेश यादव जब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे तो कभी नोएडा नहीं आए। वर्ष 2012 में जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार चल रहा था, तब अखिलेश ने ग्रेनो में यमुना एक्सप्रेसवे पर साइकिल चलाकर वोट मांगे थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद फिर नोएडा की तरफ मुड़कर नहीं देखा। बृहस्पतिवार को जब सड़क मार्ग से महामाया फ्लाईओवर के नीचे से वह गुजरे तो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं, भीड़ के कारण कुछ देर के लिए जाम भी लग गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
loader

 
Trending Videos
uttar pradesh ex chief minister akhilesh yadav visits noida after 5 years
समाजवादी पार्टी के समर्थक।
दरअसल, बृहस्पतिवार को सांसद रामगोपाल यादव के जन्मदिन के साथ ही सैफई, इटावा में कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सपरिवार शामिल होने गए थे। सैफई से ही वह यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली जा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय सपा नेता अशोक चौहान जेवर से ही अखिलेश के काफिले के साथ हो गए और महामाया फ्लाईओवर पर समर्थकों को पहुंचने के लिए कहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
uttar pradesh ex chief minister akhilesh yadav visits noida after 5 years
akhilesh yadav

पोस्टर भी लगवा दिए। इसके बाद काफी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव ने बताया कि अशोक चौहान को पहले जानकारी होने पर उन्होंने ही स्वागत की तैयारी की थी। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लेकर पहुंच गए थे। सूबे यादव ने खुद अखिलेश से कहा कि यहां पर भीड़ अशोक चौहान की है। इस पर अखिलेश ने उन्हें बधाई भी दी।
uttar pradesh ex chief minister akhilesh yadav visits noida after 5 years
akhilesh yadav
मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 2013 व 2016 में दो बार परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन लखनऊ से ही किया था। लखनऊ से ही उन्होंने नोएडा के लोगों को स्टेडियम में संबोधित करते हुए कहा था कि वह नोएडा आना चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों ने सलाह दी थी नोएडा मत जाओ। उन्होंने भरोसे से कहा था कि  अगली सरकार सपा की ही बनेगी, तब नोएडा आएंगे। सरकार तो चली गई, लेकिन उन्होंने बृहस्पतिवार को नोएडा आने का वादा जरूर पूरा किया।
हम उद्घाटन कर चुके हैं।
विज्ञापन
uttar pradesh ex chief minister akhilesh yadav visits noida after 5 years
akhilesh yadav
बताते हैं कि अखिलेश यादव तक ‘अमर उजाला’ की वह खबर भी पहुंच चुकी थी जिसमें एलिवेटेड रोड पर अखिलेश के नाम के पोस्टर लगाने की बात कही गई थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा भी हमने ही एलिवेटेड रोड बनवाया था और उद्घाटन भी कर चुके हैं। हमारा काम बोलता है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed