सब्सक्राइब करें

Data Storytelling: डाटा स्टोरीटेलर की बढ़ रही है मांग, सर्टिफिकेट और इंटर्नशिप से बनाएं करियर; ऐसे करें शुरुआत

सुनंदा राव, कॅरिअर काउंसलर Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 22 Oct 2025 02:09 PM IST
सार

Data Analytics: डाटा स्टोरीटेलिंग की मांग तेजी से बढ़ रही है। सर्टिफिकेट कोर्स और इंटर्नशिप के माध्यम से यह हुनर सीखकर आप वैश्विक स्तर पर शानदार करियर अवसर पा सकते हैं।

विज्ञापन
Become a Data Storyteller: Learn the Skills through Certificates and Internships to Boost Your Career
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

Data Storytelling: आज के समय में डाटा से मिली सूचनाओं को इस तरह से दिखाने की जरूरत होती है, जो बिना तकनीकी ज्ञान के भी लोगों की समझ में आए। यहीं पर डाटा स्टोरीटेलिंग की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। यह जटिल व विश्लेषण के आधार पर प्राप्त डाटा को कहानी के माध्यम से दूसरों को प्रभावित करने तथा सूचनाएं प्रदान करने में मदद करती है। 



इससे साझा की गई जानकारी आकर्षक, प्रभावशाली व समझने में आसान होती है। कॉरपोरेट में यह एक महत्वपूर्ण कौशल है, क्योंकि आजकल ऐसे पेशेवरों को अधिक तवज्जो दी जा रही है, जिनमें बेहतरीन तकनीकी संचार कौशल के साथ अपनी बात रखने का हुनर हो। इसके लिए विजुअलाइजेशन और टूल्स की जानकारी होना जरूरी है।

Trending Videos
Become a Data Storyteller: Learn the Skills through Certificates and Internships to Boost Your Career
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

कैसे करें शुरुआत?

सबसे पहले अपने डाटा विश्लेषण कौशल को मजबूत करें। इसकी शुरुआत ऐसे करें कि आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और डाटा विजुअलाइजेशन में सहज हो जाएं। आंकड़ों को समझना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उन्हें सृजनात्मक और आकर्षक रूप में प्रस्तुत करना सीखना जरूरी है। यही कौशल आपको जटिल जानकारी को आसानी से समझने योग्य और प्रभावशाली कहानी में बदलने में मदद करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Become a Data Storyteller: Learn the Skills through Certificates and Internships to Boost Your Career
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

उपयोगी उपकरण

डाटा स्टोरीटेलिंग में दक्षता पाने के लिए कुछ जरूरी टूल्स और प्रोग्रामिंग भाषाओं को सीखना फायदेमंद है। एसक्यूएल, पायथन, जूलिया और आर जैसी भाषाओं से आप डाटा को आसानी से संसाधित कर सकते हैं। टैबल्यू जैसे टूल का इस्तेमाल करें, जो इंटरैक्टिव चार्ट, हिस्टोग्राम व फ्लो चार्ट बनाने में मददगार है। माइक्रोसॉफ्ट पावर बीआइ और एक्सेल भी प्रभावी विकल्प हैं। पायथन की मैटप्लॉटलिब और आर की जीजीप्लॉट2 लाइब्रेरी आपको आंकड़ों को आकर्षक और समझने में आसान ग्राफिक रूप में बदलने की क्षमता देती है।

Become a Data Storyteller: Learn the Skills through Certificates and Internships to Boost Your Career
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

अपने कौशल अपडेट करें

आपके लिए डाटा स्टोरीटेलिंग में सर्टिफिकेट कोर्स बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। आप भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), बंगलूरू से डाटा विजुअलाइजेशन और स्टोरीटेलिंग, एनपीटीईएल से विजुअल स्टोरीटेलिंग, या आईएसबी से बिजनेस स्टोरीटेलिंग और एग्जीक्यूटिव प्रेजेंस में सर्टिफिकेशन ले सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया का फ्री कोर्स (tinyurl.com/2pptkkhz) 21 भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें आप डाटा विजुअलाइजेशन के आधुनिक तरीके, सांख्यिकीय संबंध और वितरण का विश्लेषण और डाटा के माध्यम से प्रभावशाली कहानियां पेश करना सीखेंगे। ये कोर्स विभिन््न प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

विज्ञापन
Become a Data Storyteller: Learn the Skills through Certificates and Internships to Boost Your Career
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

व्यावहारिक अनुभव  

सिद्धांतों और ज्ञान को वास्तविक दुनिया में लागू करने का सबसे अच्छा तरीका है इंटर्नशिप। यह न केवल आपके सीखने को व्यावहारिक अनुभव में बदलती है, बल्कि विभिन्न उद्योगों में अपने कौशल को परखने और निखारने का अवसर भी देती है। आप गूगल, अमेजन, नेटफ्लिक्स, इंफोसिस, विप्रो, फ्लिपकार्ट जैसी अग्रणी कंपनियों में समर या विंटर इंटर्नशिप करके डाटा एनालिस्ट या डाटा स्टोरीटेलिंग में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed