School Assembly News Headlines 16 October: कई स्कूलों में सुबह की असेंबली में समाचार भी बताए जाते हैं। विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान को बढ़ाने और उनकी जानकारी को अपडेट रखने के लिए यह पहल बहुत प्रशंसनीय है। अगर आप भी अपने स्कूल की असेंबली में पढ़ने के लिए समाचारों की सुर्खियां ढूंढ रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं! हमने देश-विदेश में हो रही ताजा घटनाओं में सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, शिक्षा-रोजगार और खेल-संबंधी समाचारों की एक सूची तैयार की है।
School Assembly News Headlines: 16 अक्तूबर के लिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें, स्कूल असेंबली में पढ़ें ये समाचार
16 October School Assembly News Headlines: यहां 16 अक्तूबर के लिए देश, दुनिया, शिक्षा-रोजगार और खेल जगत के मुख्य समाचारों दिए गए हैं। स्कूल असेंबली में ये समाचार सुनाकर आप सभी लोगों को ताजातरीन घटनाओं की जानकारी दे सकते हैं।

School Assembly National News: राष्ट्रीय समाचार

1. वंदे और अमृत भारत के नए संस्करण जल्द लॉन्च करेगा रेलवे, 18 महीनों में शुरू होगा चौथा संस्करण
- भारत रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में एक नया कदम बढ़ाने जा रहा है। जल्द ही वंदे भारत 4.0 और अमृत भारत 4.0 ट्रेनें लॉन्च की जाएंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 16वीं अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी (आईआरईई)- 2025 के उद्घाटन के अवसर पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अगले 18 महीनों के भीतर वंदे भारत के चौथे संस्करण को लॉन्च करना है।
2. भारतीय सेना को मिलेगी हाईटेक नाइट साइट, रात में भी दुश्मन पर रहेगी पैनी नजर
- रक्षा मंत्रालय ने ₹659.47 करोड़ की लागत से नाइट साइट और एक्सेसरीज की खरीद का बड़ा फैसला लिया है। यह आधुनिक उपकरण एसआईजी 716 राइफल पर लगाकर जवानों को रात में भी दुश्मनों को साफ देखने और सटीक निशाना लगाने में मदद करेगा, जिससे सीमाओं पर निगरानी और सुरक्षा और मजबूत होगी। यह उपकरण 7.62×51एमएम एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल के लिए बनाया गया है, जो सेना की ताकत बढ़ाने वाली आधुनिक राइफल है।
3. रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अब डाकघर से भी ले सकेंगे टिकट, त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए नई सुविधा
- भारतीय डाक विभाग ने रेलवे मंत्रालय के साथ मिलकर नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से ही ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे।
School Assembly International News: अंतर्राष्ट्रीय समाचार

1. पाकिस्तान-अफगान संघर्ष के हालात अब भी तनावपूर्ण, 50 की मौत
- पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। मंगलवार की रात सीमा पर ताजा झड़प में दर्जनों सैनिकों सहित नागरिक भी मारे गए। एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को दोनों पक्षों के सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई।
2. मैडागास्कर का शासन सेना के हाथ में, कर्नल माइकल रैंड्रियानीरिना ने संभाली बागडोर
- मैडागास्कर में युवाओं के विरोध के बीच सेना ने सत्ता संभाली और राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना देश छोड़कर भाग गए। कर्नल माइकल रैंड्रियानीरिना ने खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया और कहा कि जल्द शपथ लेंगे। उन्होंने यह जानकारी एक साक्षात्कार में दी।
3. 7वीं बार यूएन की मानवाधिकार परिषद के लिए निर्विरोध चुना गया भारत, तीन वर्ष का होगा कार्यकाल
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2026-28 के लिए भारत को मानवाधिकार परिषद का सदस्य चुन लिया है। तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए भारत का चुनाव निर्विरोध हुआ। इस तरह भारत अब तक इस निकाय में 7वीं बार चुना गया है।
School Assembly Sports News: खेल समाचार

1. कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए अहमदाबाद का नाम प्रस्तावित, 26 नवंबर को होगा फैसला
- कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को अहमदाबाद को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए प्रस्तावित शहर के रूप में सिफारिश की है। अब इस पर अंतिम फैसला 26 नवंबर को ग्लासगो में होने वाली कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स जनरल असेंबली में लिया जाएगा।
2. फीफा विश्व कप अपडेट
- अफ्रीका से फीफा विश्व कप 2026 के लिए तीन बड़ी टीमें- दक्षिण अफ्रीका, आइवरी कोस्ट और सेनेगल ने अपना टिकट पक्का कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को रवांडा को 3-0 से हराकर अपने क्वालीफाइंग ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह 2010 के बाद पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका फीफा विश्व कप में हिस्सा लेगा।
School Assembly Bussiness News: बिजनेस समाचार

- राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत लगातार तीसरे कारबोरी सत्र में 1,000 रुपये की तेजी के साथ 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं और 3,000 रुपये की गिरावट के साथ 1,82,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गईं।