सब्सक्राइब करें

Study: नौ दिनों तक इन चीजों पर जिंदा रह सकता है कोरोनावायरस, ये है खात्मे का तरीका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: रत्नप्रिया रत्नप्रिया Updated Thu, 13 Feb 2020 04:19 PM IST
विज्ञापन
Study on Coronavirus, COVID 2019 life span, How to kill coronavirus stuck on non living things
Coronavirus - फोटो : Social Media

चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैल रहे जानलेवा कोरोनावायरस को लेकर जगह-जगह विशेषज्ञों द्वारा शोधकार्य और अध्ययन किए जा रहे हैं। इस वायरस से अकेले चीन में मरने वालों की संख्या 1300 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, इससे संक्रमण के 44 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ये वायरस अब तक दुनिया के 29 देशों में दाखिल हो चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नया नाम दिया है। ये नाम है 'कोविड-19' (COVID 19)। को - कोरोना, वि- वायरस, डी - डीजीज। 19 इसलिए क्योंकि, पहली बार इसकी पहचान 2019 में की गई।

loader
Trending Videos
Study on Coronavirus, COVID 2019 life span, How to kill coronavirus stuck on non living things
रूह्र यूनिवर्सिटी - फोटो : ruhr-uni-bochum.de
हाल ही में जर्मनी की रूह्र यूनिवर्सिटी (Ruhr University, Germany) और यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीफ्सवॉल्ड के विशेषज्ञों ने मिलकर कोरोनावारय पर एक स्टडी की है। इन्होंने कोरोनावायरस पर किए गए करीब 22 अध्ययनों के आंकड़ों का विश्लेषण भी किया। इसमें उन्हें चौंकाने वाली बातें पता चलीं। इसके बारे में आगे की स्लाइड्स में बता रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Study on Coronavirus, COVID 2019 life span, How to kill coronavirus stuck on non living things
कोरोनावायरस - फोटो : PIB
  • अध्ययन में खुलासा हुआ है कि ये वायरस (Coronavirus) अन्य फ्लू वारयस की तुलना में करीब चार गुना ज्यादा लंबे समय तक जिंदा रह सकते हैं। आमतौर पर प्लू के वायरस दो से तीन दिनों तक जिंदा रहते हैं।
  • ये सिर्फ संक्रमित इंसानों के संपर्क में आने से ही नहीं फैलते, बल्कि निर्जीव वस्तुओं से भी संक्रमण फैला सकते हैं।
  • लकड़ी, ग्लास, प्लास्टिक या धातु से बनी चीजों (जैसे - दरवाजों, गाड़ियों के हैंडल, आदि) पर कोरोनावायरस नौ दिनों तक जिंदा रह सकते हैं। जबकि 4 डिग्री या उससे कम तापमान में ये वायरस एक महीने से भी ज्यादा समय तक जीवित रह सकते हैं।
  • जबकि 30 डिग्री या इससे ज्यादा तापमान में इस वायरस के जीवित रहने की क्षमता कम हो जाती है।
आगे पढ़ें, कैसे मरते हैं ये वायरस
Study on Coronavirus, COVID 2019 life span, How to kill coronavirus stuck on non living things
नोवेल कोरोनावायरस - फोटो : PIB
  • अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों ने बताया है कि कोरोनावायरस को डिसइंफेक्टेंट की मदद से खत्म किया जा सकता है।
  • अल्कोहल से कोरोनावायरस को एक मिनट में खत्म किया जा सकता है। जबकि ब्लीच की मदद से इसे महज 30 सेकेंड में मार सकते हैं। यानी निर्जीव चीजों को इन डिसइंफेक्टेंट्स की मदद से साफ करने पर संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।
आगे पढ़ें, कितनी देर में फैलता है संक्रमण
विज्ञापन
Study on Coronavirus, COVID 2019 life span, How to kill coronavirus stuck on non living things
coronavirus - फोटो : PTI
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, संक्रमित इंसान से किसी स्वस्थ व्यक्ति में कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने में करीब 15 सेकेंड का समय लगता है।
  • हालांकि निर्जीव वस्तुओं पर मौजूद कोरोनावायरस से इंसानों में संक्रमण कितनी देर में फैल सकता है, इस बारे में अब तक कुछ कहा नहीं गया है।
  • सुरक्षा के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर में सलाह जारी की है कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग लगातार अल्कोहल से हाथ धोएं।
क्या हवा से भी फैल रहा है संक्रमण?
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन
Election

Followed