{"_id":"5e4527548ebc3ee5bc0e34e4","slug":"auto-expo-2020-concept-cars-mahindra-funster-gwm-haval-maruti-futuro-e-concept-kia-sonet","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इन कांसेप्ट कारों का जवाब नहीं, राडार और ड्रोन से चलेगी, आवाज से होगी कंट्रोल","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
इन कांसेप्ट कारों का जवाब नहीं, राडार और ड्रोन से चलेगी, आवाज से होगी कंट्रोल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 13 Feb 2020 04:09 PM IST
विज्ञापन
Auto Expo 2020 Renault Concept Car
- फोटो : Amar Ujala
Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो-2020) में विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों ने एक से बढ़कर एक कांसेप्ट कारों को पेश किया और भविष्य की टेकनोलॉजी का प्रदर्शन किया। ग्रेट वॉल मोटर्स, एमजी, ह्यूंदै, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, रेनो आदि कंपनियों ने एल-1, 2, 3 समेत फुल ऑटोमेशन, ब्लू लिंक, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेकनोलॉजी का इस्तेमाल कर इन गाड़ियों को पेश किया है। मोटर शो में युवा सबसे अधिक इन कारों के बारे में जानकारी जुटाते पाए गए। कंपनियों ने इन कांसेप्ट कारों के जरिए भविष्य में ऑटोमोबाइल सेक्टर में होने वाले बदलाव की झलक दिखलाई है।
Trending Videos
GWM Concept Car
- फोटो : अमर उजाला
ड्रोन और राडार से चलेगी ‘विजन इंडिया कांसेप्ट कार’
चीन की कंपनी एमजी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो-2020 में राडार और ड्रोन से चलने वाली ‘विजन इंडिया कांसेप्ट कार’ पेश की है। 4 सीट वाली कार में मैनुअल और फुल ऑटोमेशन दोनों विकल्प हैं। सफर के दौरान चालक ऑटोमेशन का चयन करता है तो बोनट पर आगे के हिस्से में लगा पारदर्शी ब्लॉक खुल जाता है। इसके बाद कार का पूरा कंट्रोल ड्रोन के पास चला जाता है। वहीं, छोटा सा राडार सेटेलाइट के माध्यम से रास्ते की नक्शा बनाता चलता है। इससे कार की रफ्तार और मुड़ने के दौरान पर नियंत्रण बना रहता है। कार की आगे वाली सीट 360 डिग्री तक घूम जाती है। इससे चालक पीछे की सीट पर कांफ्रेंस भी कर सकता है। एक्सपो में यह कार युवाओं की चहेती बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai Le Fil Rouge Concept
- फोटो : Hyundai
युवाओं को भाई ला फिल रूज की डिजाइन
ह्यूंदै कंपनी ने आकर्षक डिजाइन में कांसेप्ट प्रीमियम स्पोर्ट्स कूपे कार ला फिल रूज पेश की है। कार की बेहतरीन डिजाइन युवाओं को आकर्षित करने में सफल रही। माना जा रहा है कि लग्जरी स्पोर्ट कार के भारत में लांच होने की संभावना बेहद कम है लेकिन इससे मिलती जुलती डिजाइन वाली प्रीमियम स्पोर्ट्स कार आ सकती है।
GWM Vision 25 Cencept EV
- फोटो : अमर उजाला
ग्रेट वॉल मोटर्स की हावल तकनीक
ग्रेट वॉल मोटर्स ने अपनी हावल ब्रांड तकनीक से विजन-25 और कांसेप्ट ईवी प्रदर्शित की है। कंपनी की ओर से इसमें एल-3 स्तर की ऑटोनॉमस तकनीक का प्रयोग किया गया है। जाम में फंसने के दौरान आप कार को ऑटोनॉमस मोड डाल सकते हैं। इसके बाद कार अपने आप आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाकर चलेगी और जरूरत के समय रुक भी जाएगी। वहीं, सेंसर से कार की रफ्तार और मोड़ आदि पर नियंत्रण रखने में आसानी रहेगी।
विज्ञापन
Kia Sonet Concept
- फोटो : अमर उजाला