{"_id":"69467f5edbfd6f630e0a7e66","slug":"delhi-enforces-bs6-only-entry-at-borders-non-compliant-vehicles-face-rs-20000-fine-or-u-turn-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pollution Challan: दिल्ली बॉर्डर पर गैर-बीएस6 वाहनों पर सख्ती, ₹20,000 का चालान भरें या यू-टर्न लेकर लौट जाएं","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Pollution Challan: दिल्ली बॉर्डर पर गैर-बीएस6 वाहनों पर सख्ती, ₹20,000 का चालान भरें या यू-टर्न लेकर लौट जाएं
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:20 PM IST
सार
नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर नई पाबंदियां लागू होने के बाद दिल्ली पुलिस और ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने दिल्ली की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है।
विज्ञापन
Delhi Traffic Police
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर हालात के बीच प्रशासन ने वाहनों पर नियंत्रण और कड़ा कर दिया है। राजधानी की सीमाओं पर नए प्रतिबंध प्रभावी हो गए हैं, जिनके तहत गैर-बीएस6 वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को या तो भारी जुर्माना भरना पड़ रहा है या फिर उन्हें वहीं से वापस लौटने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस कार्रवाई का मकसद प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को राजधानी से बाहर रखना और हवा की गुणवत्ता में सुधार लाना है।
यह भी पढ़ें - SUV vs Sedan Mileage: एसयूवी बनाम सेडान, ड्राइविंग में कौन सी कार देती है ज्यादा माइलेज?
Trending Videos
यह भी पढ़ें - SUV vs Sedan Mileage: एसयूवी बनाम सेडान, ड्राइविंग में कौन सी कार देती है ज्यादा माइलेज?
विज्ञापन
विज्ञापन
₹20,000 का चालान या वापसी
नए निर्देशों को लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस और परिवहन विभाग की टीमें राजधानी के प्रमुख बॉर्डर पॉइंट्स पर तैनात कर दी गई हैं। कालिंदी कुंज, चिल्ला बॉर्डर, गाजीपुर और डीएनडी फ्लाईवे जैसे प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। यहां वाहन के रजिस्ट्रेशन, उत्सर्जन मानक और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र यानी पीयूसीसी की पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Bike Maintenance Tips: नियमित सर्विसिंग से ही लंबी उम्र पाती है आपकी बाइक, जानें ये पांच जरूरी टिप्स
नए निर्देशों को लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस और परिवहन विभाग की टीमें राजधानी के प्रमुख बॉर्डर पॉइंट्स पर तैनात कर दी गई हैं। कालिंदी कुंज, चिल्ला बॉर्डर, गाजीपुर और डीएनडी फ्लाईवे जैसे प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। यहां वाहन के रजिस्ट्रेशन, उत्सर्जन मानक और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र यानी पीयूसीसी की पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Bike Maintenance Tips: नियमित सर्विसिंग से ही लंबी उम्र पाती है आपकी बाइक, जानें ये पांच जरूरी टिप्स
Delhi Traffic Police
- फोटो : ANI
जांच के दौरान खासतौर पर उन वाहनों को रोका जा रहा है, जो दिल्ली के बाहर पंजीकृत हैं और बीएस6 मानकों पर खरे नहीं उतरते। ऐसे वाहनों के मालिकों को स्पष्ट विकल्प दिया जा रहा है, या तो 20,000 रुपये का चालान भरें या फिर वहीं से यू-टर्न लेकर वापस लौट जाएं। अधिकारियों का कहना है कि नियमों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - New Electric Cars: 2025 में भारत में ईवी सेगमेंट का बड़ा विस्तार, इस साल लॉन्च हुईं ये सात इलेक्ट्रिक एसयूवी
यह भी पढ़ें - New Electric Cars: 2025 में भारत में ईवी सेगमेंट का बड़ा विस्तार, इस साल लॉन्च हुईं ये सात इलेक्ट्रिक एसयूवी
पुराने डीजल और पेट्रोल वाहन भी रडार पर
इस सख्ती का दायरा सिर्फ गैर-बीएस6 वाहनों तक सीमित नहीं है। 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन भी जांच के दायरे में हैं, खासकर वे वाहन जो BS-III या उससे पुराने उत्सर्जन मानकों पर चलते हैं। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के हालिया स्पष्टीकरण के बाद उठाया गया है, जिसमें अगस्त 12 के पुराने आदेश में संशोधन कर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का रास्ता साफ किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, इस बदलाव का असर पड़ोसी शहरों से दिल्ली आने वाले बड़ी संख्या में वाहनों पर पड़ा है। अनुमान है कि गुरुग्राम में करीब दो लाख, नोएडा में चार लाख और गाजियाबाद में लगभग साढ़े पांच लाख वाहन ऐसे हैं, जो नए मानकों के तहत प्रभावित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Vehicle Pollution: कैसे पहचानें कि आपका वाहन BS-VI है या नहीं, BS-6 और BS-4 में क्या है बड़ा अंतर
इस सख्ती का दायरा सिर्फ गैर-बीएस6 वाहनों तक सीमित नहीं है। 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन भी जांच के दायरे में हैं, खासकर वे वाहन जो BS-III या उससे पुराने उत्सर्जन मानकों पर चलते हैं। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के हालिया स्पष्टीकरण के बाद उठाया गया है, जिसमें अगस्त 12 के पुराने आदेश में संशोधन कर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का रास्ता साफ किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, इस बदलाव का असर पड़ोसी शहरों से दिल्ली आने वाले बड़ी संख्या में वाहनों पर पड़ा है। अनुमान है कि गुरुग्राम में करीब दो लाख, नोएडा में चार लाख और गाजियाबाद में लगभग साढ़े पांच लाख वाहन ऐसे हैं, जो नए मानकों के तहत प्रभावित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Vehicle Pollution: कैसे पहचानें कि आपका वाहन BS-VI है या नहीं, BS-6 और BS-4 में क्या है बड़ा अंतर
Delhi Traffic Police
- फोटो : PTI
पेट्रोल पंपों पर भी लागू हुआ 'नो फ्यूल' नियम
बॉर्डर चेकिंग के अलावा दिल्ली के भीतर भी निगरानी तेज कर दी गई है। राजधानी के पेट्रोल पंपों पर अब उन वाहनों को ईंधन नहीं दिया जा रहा है, जिनके पास वैध पीयूसीसी नहीं है। इससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शहर के भीतर चलने वाले वाहन भी प्रदूषण मानकों का पालन करें।
प्रशासन का मानना है कि बॉर्डर पर रोक और शहर के अंदर ईंधन के लिए मना करना जैसे कदम, मिलकर प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण में मदद करेंगे। अगर वायु गुणवत्ता में सुधार के संकेत नहीं मिले, तो आने वाले दिनों में यह सख्ती और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें - Upcoming Car Launches 2026: नए साल में नई कारों की आएगी बाढ़, इन एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगी नजर
यह भी पढ़ें - Green Cess: उत्तराखंड में बाहरी निजी वाहनों का फास्टैग के जरिए कटेगा ग्रीन सेस, जल्द से जल्द लागू होगा फैसला
यह भी पढ़ें - CAFE: छोटे पेट्रोल वाहनों को कैफे छूट का टाटा मोटर्स ने किया विरोध, ईवी और सुरक्षा पर असर की चेतावनी
यह भी पढ़ें - Supreme Court: सरकार BS-IV से पुराने वाहनों पर कर सकती है कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में किया बदलाव
बॉर्डर चेकिंग के अलावा दिल्ली के भीतर भी निगरानी तेज कर दी गई है। राजधानी के पेट्रोल पंपों पर अब उन वाहनों को ईंधन नहीं दिया जा रहा है, जिनके पास वैध पीयूसीसी नहीं है। इससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शहर के भीतर चलने वाले वाहन भी प्रदूषण मानकों का पालन करें।
प्रशासन का मानना है कि बॉर्डर पर रोक और शहर के अंदर ईंधन के लिए मना करना जैसे कदम, मिलकर प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण में मदद करेंगे। अगर वायु गुणवत्ता में सुधार के संकेत नहीं मिले, तो आने वाले दिनों में यह सख्ती और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें - Upcoming Car Launches 2026: नए साल में नई कारों की आएगी बाढ़, इन एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगी नजर
यह भी पढ़ें - Green Cess: उत्तराखंड में बाहरी निजी वाहनों का फास्टैग के जरिए कटेगा ग्रीन सेस, जल्द से जल्द लागू होगा फैसला
यह भी पढ़ें - CAFE: छोटे पेट्रोल वाहनों को कैफे छूट का टाटा मोटर्स ने किया विरोध, ईवी और सुरक्षा पर असर की चेतावनी
यह भी पढ़ें - Supreme Court: सरकार BS-IV से पुराने वाहनों पर कर सकती है कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में किया बदलाव