{"_id":"69455bd0219394ea5b044cdd","slug":"electric-suv-launched-in-india-in-2025-electric-vehicles-market-2025-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Electric Cars: 2025 में भारत में ईवी सेगमेंट का बड़ा विस्तार, इस साल लॉन्च हुईं ये सात इलेक्ट्रिक एसयूवी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
New Electric Cars: 2025 में भारत में ईवी सेगमेंट का बड़ा विस्तार, इस साल लॉन्च हुईं ये सात इलेक्ट्रिक एसयूवी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 07:36 PM IST
सार
2025 में नए इलेक्ट्रिक SUV और एसयूवी-स्टाइल वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शोरूम में आने से भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ा। ये हैं वो 7 इलेक्ट्रिक SUV जो 2025 में भारत में लॉन्च हुईं।
विज्ञापन
Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV
- फोटो : Amar Ujala
साल 2025 भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ। इस दौरान कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी और एसयूवी-स्टाइल वाली ईवी ने भारतीय सड़कों पर दस्तक दी, जिससे ग्राहकों के पास पहले से कहीं ज्यादा विकल्प उपलब्ध हो गए। कॉम्पैक्ट सिटी क्रॉसओवर से लेकर बड़ी फैमिली इलेक्ट्रिक एसयूवी तक, ऑटो कंपनियों ने अलग-अलग जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए अपने मॉडल पेश किए। इन लॉन्च ने यह साफ कर दिया कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अब सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि मुख्यधारा की ओर बढ़ चुकी है।
Trending Videos
Hyundai Creta Electric
- फोटो : Hyundai
Hyundai Creta Electric: भरोसेमंद नाम का इलेक्ट्रिक अवतार
लोकप्रिय Creta (क्रेटा) ने 2025 में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ नई पारी शुरू की। Hyundai Creta Electric (ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक) को दो बैटरी विकल्पों- 42 kWh और 51.4 kWh के साथ पेश किया गया। जो 133 bhp से 169 bhp तक की पावर और 255 Nm का टॉर्क देती है। वेरिएंट के अनुसार इसकी ARAI रेंज 420 से 510 किलोमीटर तक बताई गई है। फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ यह एसयूवी लगभग एक घंटे से कम समय में DC चार्जर से चार्ज हो सकती है। जिससे यह रोजमर्रा और लंबी दूरी दोनों के लिए व्यावहारिक विकल्प बनती है।
यह भी पढ़ें - Upcoming Car Launches 2026: नए साल में नई कारों की आएगी बाढ़, इन एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगी नजर
लोकप्रिय Creta (क्रेटा) ने 2025 में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ नई पारी शुरू की। Hyundai Creta Electric (ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक) को दो बैटरी विकल्पों- 42 kWh और 51.4 kWh के साथ पेश किया गया। जो 133 bhp से 169 bhp तक की पावर और 255 Nm का टॉर्क देती है। वेरिएंट के अनुसार इसकी ARAI रेंज 420 से 510 किलोमीटर तक बताई गई है। फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ यह एसयूवी लगभग एक घंटे से कम समय में DC चार्जर से चार्ज हो सकती है। जिससे यह रोजमर्रा और लंबी दूरी दोनों के लिए व्यावहारिक विकल्प बनती है।
यह भी पढ़ें - Upcoming Car Launches 2026: नए साल में नई कारों की आएगी बाढ़, इन एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगी नजर
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Harrier EV
- फोटो : अमर उजाला
Tata Harrier EV: लंबी रेंज और दमदार टेक्नोलॉजी
टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज एसयूवी Harrier (हैरियर) को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर बड़ा दांव खेला। नई acti.ev Plus प्लेटफॉर्म पर बनी Harrier EV में 65 kWh और 75 kWh बैटरी विकल्प दिए गए हैं, जिनकी दावा की गई रेंज 627 किलोमीटर तक जाती है। यह एसयूवी रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इसके साथ लेवल-2 ADAS, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी की श्रेणी में खड़ा करते हैं।
यह भी पढ़ें - Green Cess: उत्तराखंड में बाहरी निजी वाहनों का फास्टैग के जरिए कटेगा ग्रीन सेस, जल्द से जल्द लागू होगा फैसला
टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज एसयूवी Harrier (हैरियर) को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर बड़ा दांव खेला। नई acti.ev Plus प्लेटफॉर्म पर बनी Harrier EV में 65 kWh और 75 kWh बैटरी विकल्प दिए गए हैं, जिनकी दावा की गई रेंज 627 किलोमीटर तक जाती है। यह एसयूवी रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इसके साथ लेवल-2 ADAS, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी की श्रेणी में खड़ा करते हैं।
यह भी पढ़ें - Green Cess: उत्तराखंड में बाहरी निजी वाहनों का फास्टैग के जरिए कटेगा ग्रीन सेस, जल्द से जल्द लागू होगा फैसला
Mahindra XEV 9S Electric SUV
- फोटो : Mahindra
Mahindra XEV 9S: इलेक्ट्रिक फैमिली SUV का नया विकल्प
महिंद्रा की XEV 9S एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे खास तौर पर बड़े परिवारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें 59 kWh, 70 kWh और 79 kWh के बैटरी विकल्प मिलते हैं। जिनकी ARAI रेंज 521 किलोमीटर से लेकर 679 किलोमीटर तक जाती है। सबसे बड़े बैटरी पैक में यह करीब 282 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क देती है। पैनोरमिक सनरूफ, ट्रिपल डिजिटल स्क्रीन और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स इसे आधुनिक और प्रीमियम बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - FASTag: गडकरी ने कहा- 2026 तक देशभर में बैरियर-फ्री टोल सिस्टम, अगस्त से अब तक 40 लाख फास्टैग वार्षिक पास जारी
महिंद्रा की XEV 9S एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे खास तौर पर बड़े परिवारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें 59 kWh, 70 kWh और 79 kWh के बैटरी विकल्प मिलते हैं। जिनकी ARAI रेंज 521 किलोमीटर से लेकर 679 किलोमीटर तक जाती है। सबसे बड़े बैटरी पैक में यह करीब 282 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क देती है। पैनोरमिक सनरूफ, ट्रिपल डिजिटल स्क्रीन और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स इसे आधुनिक और प्रीमियम बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - FASTag: गडकरी ने कहा- 2026 तक देशभर में बैरियर-फ्री टोल सिस्टम, अगस्त से अब तक 40 लाख फास्टैग वार्षिक पास जारी
विज्ञापन
Kia Carens Clavis EV
- फोटो : Kia
Kia Carens Clavis EV: फैमिली के लिए इलेक्ट्रिक विकल्प
तकनीकी रूप से MPV होने के बावजूद Kia Carens Clavis EV (किआ कैरेंस क्लैविस ईवी) अपने एसयूवी जैसे लुक और सात सीटों के कारण इलेक्ट्रिक फैमिली व्हीकल चाहने वालों के लिए आकर्षक विकल्प बनी। इसमें 42 kWh और 51.4 kWh की बैटरी दी गई है। जिससे 404 से 490 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। करीब 167 bhp की पावर और 255 Nm के टॉर्क के साथ इसमें लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - Used Vehicles: सेकेंड हैंड वाहनों के कारोबार पर सख्ती, दिल्ली में पुराने वाहन डीलरों का पंजीकरण अनिवार्य
तकनीकी रूप से MPV होने के बावजूद Kia Carens Clavis EV (किआ कैरेंस क्लैविस ईवी) अपने एसयूवी जैसे लुक और सात सीटों के कारण इलेक्ट्रिक फैमिली व्हीकल चाहने वालों के लिए आकर्षक विकल्प बनी। इसमें 42 kWh और 51.4 kWh की बैटरी दी गई है। जिससे 404 से 490 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। करीब 167 bhp की पावर और 255 Nm के टॉर्क के साथ इसमें लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - Used Vehicles: सेकेंड हैंड वाहनों के कारोबार पर सख्ती, दिल्ली में पुराने वाहन डीलरों का पंजीकरण अनिवार्य