सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   ED Raids UP YouTuber’s Home, Seizes Lamborghini and BMW Over Alleged Betting App Earnings

Luxury Cars: यूपी के यूट्यूबर के घर ईडी की रेड; मिली लेम्बोर्गिनी और बीएमडब्ल्यू जैसी करोड़ों की गाड़ियां

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 19 Dec 2025 04:08 PM IST
सार

प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तर प्रदेश के एक चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर छापेमारी कर कई करोड़ रुपये की लग्जरी कारें जब्त की हैं। एजेंसी का आरोप है कि यूट्यूबर ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के एप्स का प्रचार कर भारी कमाई की। 

विज्ञापन
ED Raids UP YouTuber’s Home, Seizes Lamborghini and BMW Over Alleged Betting App Earnings
यूट्यूबर अनुराग पर ईडी का शिकंजा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तर प्रदेश में एक प्रसिद्ध यूट्यूबर, अनुराग द्विवेदी के घर पर छापेमारी की है। छापेमारी में कई हाई-एंड लग्जरी कारें बरामद हुई हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के एप्स के जरिए अवैध रूप से भारी पैसा कमाने का आरोप है। जांच एजेंसी अब इस पैसे के स्रोत और मनी लॉन्ड्रिंग के नेटवर्क की जांच कर रही है।
Trending Videos

सट्टेबाजी एप्स से करोड़ों की कमाई

अनुराग द्विवेदी की कमाई का एक बड़ा हिस्सा गैंबलिंग एप्स से आता था। भारत में इन एप्स के जरिए सट्टा लगाना गैरकानूनी माना जाता है। अधिकारियों ने बताया कि इन एप्स से कमाए गए अवैध मुनाफे को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए वैध बनाने की कोशिश की गई । और उसी पैसे से ये महंगी लग्जरी गाड़ियां खरीदी गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

गैराज में मिलीं ये लग्जरी गाड़ियां

प्रवर्तन निदेशालय को यूट्यूबर के गैराज में जो गाड़ियां मिली हैं, उनकी लिस्ट चौंकाने वाली है। लिस्ट में लेम्बोर्गिनी उरुस एसई, बीएमडब्ल्यू जेड4, मर्सिडीज-बेंज सेडान, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा थार गाड़ियां मिली हैं।

गाड़ियों की कीमत और खासियत

1. लेम्बोर्गिनी उरुस: बरामद की गई कारों में यह सबसे महंगी है। भारत में लॉन्च के समय इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी। यह अपनी स्पोर्टी परफॉर्मेंस और ऑफ-रोड क्षमता के लिए जानी जाती है। इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा है, जो 650 hp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

2. बीएमडब्ल्यू जेड4: यह लिस्ट में दूसरी सबसे महंगी कार है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 87.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एक कन्वर्टिबल कार है जिसमें 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन-सिक्स सिलेंडर इंजन है, जो 340 hp की पावर देता है।

PMLA के तहत कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की है। उन्नाव स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान यह पता चला कि अवैध धन से अर्जित संपत्ति को छिपाने और उसे वैध दिखाने का प्रयास किया गया था। अनुराग द्विवेदी अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से सट्टेबाजी और जुए के एप्स का विज्ञापन करते थे। इससे बड़ी संख्या में लोग इन एप्स पर रजिस्टर हुए, जिससे अवैध गतिविधियों का दायरा और बढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed