{"_id":"694570ac54238eb2b70a4714","slug":"bike-maintenance-tips-when-and-how-to-service-your-bike-for-better-performance-and-longer-life-2025-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bike Maintenance Tips: नियमित सर्विसिंग से ही लंबी उम्र पाती है आपकी बाइक, जानें ये पांच जरूरी टिप्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bike Maintenance Tips: नियमित सर्विसिंग से ही लंबी उम्र पाती है आपकी बाइक, जानें ये पांच जरूरी टिप्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 09:05 PM IST
सार
टू-व्हीलर रोजाना आने-जाने के लिए एक पॉपुलर ऑप्शन हैं। क्योंकि इन्हें इस्तेमाल करना आसान होता है और ये फ्यूल भी कम खर्च करते हैं। जानें उन्हें कैसे रहें मेंटेन।
विज्ञापन
Kawasaki Z650
- फोटो : Kawasaki
भारत में दोपहिया वाहन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। ऑफिस जाना हो, छोटे-मोटे काम हों या लंबी यात्रा, बाइक अपनी सुविधा और बेहतर माइलेज के कारण सबसे पसंदीदा साधन बनी हुई है। लेकिन बाइक की परफॉर्मेंस और भरोसेमंद चलने की क्षमता तभी बनी रहती है, जब उसकी समय-समय पर सही देखभाल की जाए। विशेषज्ञों के मुताबिक, बाइक की सर्विस हर 4 से 6 महीने में करानी चाहिए, ताकि अचानक खराबी, माइलेज में गिरावट और महंगे रिपेयर से बचा जा सके।
Trending Videos
2025 Harley-Davidson Street Bob
- फोटो : Harley-Davidson
यूजर मैनुअल को बनाएं मेंटेनेंस की गाइड
हर बाइक के साथ मिलने वाला यूजर मैनुअल केवल औपचारिक दस्तावेज नहीं होता, बल्कि यह आपकी बाइक की सेहत का पूरा खाका होता है। इसमें सर्विस इंटरवल, इंजन ऑयल, पार्ट्स की जांच और बदलने से जुड़ी अहम जानकारी दी होती है। कंपनी की सिफारिशों के अनुसार सर्विस और मेंटेनेंस कराने से बाइक लंबे समय तक बेहतर हालत में बनी रहती है और वारंटी से जुड़े फायदे भी सुरक्षित रहते हैं।
यह भी पढ़ें - Vehicle Pollution: कैसे पहचानें कि आपका वाहन BS-VI है या नहीं, BS-6 और BS-4 में क्या है बड़ा अंतर
हर बाइक के साथ मिलने वाला यूजर मैनुअल केवल औपचारिक दस्तावेज नहीं होता, बल्कि यह आपकी बाइक की सेहत का पूरा खाका होता है। इसमें सर्विस इंटरवल, इंजन ऑयल, पार्ट्स की जांच और बदलने से जुड़ी अहम जानकारी दी होती है। कंपनी की सिफारिशों के अनुसार सर्विस और मेंटेनेंस कराने से बाइक लंबे समय तक बेहतर हालत में बनी रहती है और वारंटी से जुड़े फायदे भी सुरक्षित रहते हैं।
यह भी पढ़ें - Vehicle Pollution: कैसे पहचानें कि आपका वाहन BS-VI है या नहीं, BS-6 और BS-4 में क्या है बड़ा अंतर
विज्ञापन
विज्ञापन
Honda CBR1000RR-R Fireblade SP
- फोटो : Honda
इंजन ऑयल समय पर बदलना है बेहद जरूरी
इंजन ऑयल बाइक के दिल यानी इंजन को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाता है। यह इंजन के अंदरूनी हिस्सों के बीच घर्षण को कम करता है और ओवरहीटिंग से बचाता है। समय के साथ ऑयल में गंदगी और कार्बन जमा हो जाता है, जिससे इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, माइलेज घटता है और पार्ट्स जल्दी घिसने लगते हैं। इसलिए तय अंतराल पर इंजन ऑयल बदलवाना बाइक की लंबी उम्र के लिए जरूरी है।
यह भी पढ़ें - Upcoming Car Launches 2026: नए साल में नई कारों की आएगी बाढ़, इन एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगी नजर
इंजन ऑयल बाइक के दिल यानी इंजन को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाता है। यह इंजन के अंदरूनी हिस्सों के बीच घर्षण को कम करता है और ओवरहीटिंग से बचाता है। समय के साथ ऑयल में गंदगी और कार्बन जमा हो जाता है, जिससे इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, माइलेज घटता है और पार्ट्स जल्दी घिसने लगते हैं। इसलिए तय अंतराल पर इंजन ऑयल बदलवाना बाइक की लंबी उम्र के लिए जरूरी है।
यह भी पढ़ें - Upcoming Car Launches 2026: नए साल में नई कारों की आएगी बाढ़, इन एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगी नजर
Triumph Speed Triple 1200 RX
- फोटो : Triumph Motorcycles
सही टायर प्रेशर से मिलती है सुरक्षा और माइलेज
टायर सिर्फ बाइक को चलने में मदद नहीं करते, बल्कि आपकी सुरक्षा और फ्यूल एफिशिएंसी से भी सीधे जुड़े होते हैं। कम या ज्यादा हवा होने पर टायर जल्दी घिसते हैं, बाइक का बैलेंस बिगड़ सकता है और माइलेज पर भी असर पड़ता है। नियमित रूप से टायर प्रेशर चेक करना और कंपनी द्वारा बताए गए स्तर पर बनाए रखना सुरक्षित और आरामदायक राइड के लिए बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें - Green Cess: उत्तराखंड में बाहरी निजी वाहनों का फास्टैग के जरिए कटेगा ग्रीन सेस, जल्द से जल्द लागू होगा फैसला
टायर सिर्फ बाइक को चलने में मदद नहीं करते, बल्कि आपकी सुरक्षा और फ्यूल एफिशिएंसी से भी सीधे जुड़े होते हैं। कम या ज्यादा हवा होने पर टायर जल्दी घिसते हैं, बाइक का बैलेंस बिगड़ सकता है और माइलेज पर भी असर पड़ता है। नियमित रूप से टायर प्रेशर चेक करना और कंपनी द्वारा बताए गए स्तर पर बनाए रखना सुरक्षित और आरामदायक राइड के लिए बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें - Green Cess: उत्तराखंड में बाहरी निजी वाहनों का फास्टैग के जरिए कटेगा ग्रीन सेस, जल्द से जल्द लागू होगा फैसला
विज्ञापन
2025 Triumph Trident 660
- फोटो : Triumph Motorcycles
एयर फिल्टर की सफाई से इंजन रहेगा दमदार
धूल, मिट्टी और प्रदूषण भरे माहौल में चलने वाली बाइक का एयर फिल्टर जल्दी गंदा हो जाता है। जब एयर फिल्टर जाम होता है, तो इंजन को सही मात्रा में हवा नहीं मिल पाती। जिससे परफॉर्मेंस कमजोर हो जाती है और फ्यूल खपत बढ़ती है। समय-समय पर एयर फिल्टर की सफाई या जरूरत पड़ने पर उसे बदलना इंजन की कार्यक्षमता बनाए रखने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें - FASTag: गडकरी ने कहा- 2026 तक देशभर में बैरियर-फ्री टोल सिस्टम, अगस्त से अब तक 40 लाख फास्टैग वार्षिक पास जारी
धूल, मिट्टी और प्रदूषण भरे माहौल में चलने वाली बाइक का एयर फिल्टर जल्दी गंदा हो जाता है। जब एयर फिल्टर जाम होता है, तो इंजन को सही मात्रा में हवा नहीं मिल पाती। जिससे परफॉर्मेंस कमजोर हो जाती है और फ्यूल खपत बढ़ती है। समय-समय पर एयर फिल्टर की सफाई या जरूरत पड़ने पर उसे बदलना इंजन की कार्यक्षमता बनाए रखने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें - FASTag: गडकरी ने कहा- 2026 तक देशभर में बैरियर-फ्री टोल सिस्टम, अगस्त से अब तक 40 लाख फास्टैग वार्षिक पास जारी