Engine Oil: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इंजन ऑयल से जुड़ी ये 5 गलतियां? जानें क्या है सच?
इंजन ऑयल को लेकर कई वर्षों से गलतफहमियां फैली हुई हैं, जो अनावश्यक खर्च या इंजन को नुकसान तक पहुंचा सकती हैं। इस लेख में हम इंजन ऑयल से जुड़ी 5 आम मिथकों और उनके सच को समझाने वाले हैं।
विस्तार
इंजन ऑयल आपकी गाड़ी के इंजन के लिए बहुत जरूरी होता है। यह इंजन के पुर्जों को चिकना रखता है, घिसने से बचाता है और ठंडा रखने में मदद करता है। लेकिन वर्षों से इंजन ऑयल को लेकर कई गलत धारणाएं फैली हुई हैं। आइए, इन्हें आसान शब्दों में समझते हैं।
1. क्या ऑयल का ब्रांड बदलने से गाड़ी खराब हो जाती है?
आप बेझिझक किसी भी अच्छी ब्रांड का ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको एक ही चीज देखनी है, ऑयल का ग्रेड (जैसे 5W-30 या 0W-20)। अगर ग्रेड वही है जो आपकी गाड़ी के लिए बताया गया है। तो कंपनी बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
2. क्या बाहर से या खुद ऑयल बदलने पर वारंटी खत्म हो जाएगी?
आप अपनी गाड़ी का ऑयल खुद बदल सकते हैं या किसी बाहर के गैरेज से भी बदलवा सकते हैं। इससे वारंटी खत्म नहीं होती। बस जब भी ऑयल बदलें, उसकी रसीद संभाल कर रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर आप कंपनी को दिखा सकें कि आपने समय पर सर्विस करवाई थी।
3. क्या कंपनी के बताए ऑयल से गाढ़ा या पतला ऑयल डालना अच्छा है?
अपनी मर्जी से ऑयल का गाढ़ापन न चुनें। कार कंपनी इंजन के हिसाब से एकदम सही ऑयल बताती है। ज्यादा गाढ़ा ऑयल इंजन को गर्म कर सकता है। ज्यादा पतला ऑयल इंजन के पुर्जों की सुरक्षा नहीं कर पाएगा। इसलिए, हमेशा वही ऑयल डालें जो आपकी गाड़ी की किताब (मैनुअल) में लिखा हो।
4. क्या सिंथेटिक और साधारण ऑयल को मिक्स नहीं करना चाहिए?
लोग डरते हैं कि साधारण इंजन ऑयल में सिंथेटिक ऑयल मिक्स करने से इंजन खराब हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर कभी इमरजेंसी में आपको सिंथेटिक ऑयल में थोड़ा साधारण ऑयल मिलाना पड़े, तो कोई नुकसान नहीं होगा। बस ध्यान रखें कि मिक्स करने पर ऑयल जल्दी पुराना हो सकता है, इसलिए अगली सर्विस थोड़ी जल्दी करवा लें।
5. क्या हर 3 महीने या 5,000 किलोमीटर पर ऑयल बदलना जरूरी है?
यह नियम पुरानी गाड़ियों के लिए था। आजकल की नई गाड़ियां और 'सिंथेटिक ऑयल' बहुत एडवांस हैं। ये आराम से 10,000 से 15,000 किलोमीटर तक चल जाते हैं। मैकेनिक के कहने पर बार-बार ऑयल न बदलें, अपनी गाड़ी के मैनुअल में देखें कि कंपनी ने कितने किलोमीटर पर बदलने को कहा है।