{"_id":"68a83f40a67f2103ab0c2490","slug":"hero-xtreme-125r-single-seat-variant-launched-price-features-specifications-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bike Launch: Hero Xtreme 125R का नया सिंगल-सीट वेरिएंट लॉन्च, पीलियन राइडर को मिलेगा ज्यादा कंफर्ट","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Bike Launch: Hero Xtreme 125R का नया सिंगल-सीट वेरिएंट लॉन्च, पीलियन राइडर को मिलेगा ज्यादा कंफर्ट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 22 Aug 2025 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बाइक Xtreme 125R का नया सिंगल-सीट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह बाइक अब तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी और स्पोर्टी लुक के साथ दमदार फीचर्स पेश करेगी।

Hero Xtreme 125R सिंगल सीट वेरिएंट
- फोटो : Hero MotoCorp
विज्ञापन
विस्तार
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में Glamour X को भारतीय बाजार में पेश करने के बाद अब अपनी Hero Xtreme 125R बाइक का नया सिंगल-सीट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। पहले यह बाइक सिर्फ स्प्लिट-सीट ऑप्शन के साथ उपलब्ध थी। अब कंपनी ने इसे 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है।
कंपनी ने नए वेरिएंट को IBS और ABS स्प्लिट-सीट वेरिएंट के बीच पोजिशन किया है। इसके साथ अब Xtreme 125R तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिनमें Xtreme 125R IBS, Xtreme 125R ABS स्प्लिट-सीट और Xtreme 125R ABS सिंगल-सीट वेरिएंट शामिल होंगे।
Hero Xtreme 125R इंजन
यह बाइक 124.7cc इंजन से लैस है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका इंजन 11.5hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यही पावर यूनिट हाल ही में लॉन्च हुई Hero Glamour X में भी दी गई है।
Hero Xtreme 125R फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई Xtreme 125R में ऑल-LED सेटअप (हेडलैंप, टेललैंप और इंडिकेटर्स), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल क्लस्टर और सेगमेंट-फर्स्ट सिंगल-चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Hero Xtreme 125R ब्रेक और सस्पेंशन
सस्पेंशन के लिए इसमें फ्रंट पर 37mm डायमीटर फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट पर 240mm डिस्क और रियर पर 130mm ड्रम ब्रेक उपलब्ध है। टायर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट पर 90/90-17 और रियर पर 120/80-17 टायर्स लगाए गए हैं, जो इसे बेहतर सड़क पकड़ और स्टेबिलिटी देते हैं।

Trending Videos
कंपनी ने नए वेरिएंट को IBS और ABS स्प्लिट-सीट वेरिएंट के बीच पोजिशन किया है। इसके साथ अब Xtreme 125R तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिनमें Xtreme 125R IBS, Xtreme 125R ABS स्प्लिट-सीट और Xtreme 125R ABS सिंगल-सीट वेरिएंट शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hero Xtreme 125R इंजन
यह बाइक 124.7cc इंजन से लैस है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका इंजन 11.5hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यही पावर यूनिट हाल ही में लॉन्च हुई Hero Glamour X में भी दी गई है।
Hero Xtreme 125R फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई Xtreme 125R में ऑल-LED सेटअप (हेडलैंप, टेललैंप और इंडिकेटर्स), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल क्लस्टर और सेगमेंट-फर्स्ट सिंगल-चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Hero Xtreme 125R ब्रेक और सस्पेंशन
सस्पेंशन के लिए इसमें फ्रंट पर 37mm डायमीटर फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट पर 240mm डिस्क और रियर पर 130mm ड्रम ब्रेक उपलब्ध है। टायर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट पर 90/90-17 और रियर पर 120/80-17 टायर्स लगाए गए हैं, जो इसे बेहतर सड़क पकड़ और स्टेबिलिटी देते हैं।