सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Elon Musk company is struggling Tesla sales declined for the second consecutive year News In Hindi

संघर्ष कर रही अरबपति एलन मस्क की कंपनी: टेस्ला की बिक्री लगातार दूसरे साल घटी, चीनी निर्माता बीवाईडी ने दी मात

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 02 Jan 2026 11:11 PM IST
विज्ञापन
सार

साल 2025 में टेस्ला की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कंपनी को ईवी बाजार में बड़ा झटका लगा है। 16.4 लाख गाड़ियों की बिक्री के साथ टेस्ला पीछे रह गई, जबकि चीन की बीवाईडी 22.6 लाख यूनिट बेचकर दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बन गई। आइए जानते है इसके पीछे के क्या कारण हैं?

Elon Musk company is struggling Tesla sales declined for the second consecutive year News In Hindi
इस साल टेस्ला का प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी मानी जाने वाली टेस्ला को बड़ा झटका लगा है। साल 2025 में बिक्री घटने के बाद टेस्ला से ईवी मार्केट का ताज छिन गया है और चीन की कंपनी बीवाईडी सबसे आगे निकल गई है। मामले में टेस्ला ने बताया कि उसने साल 2025 में 16.4 लाख गाड़ियां बेचीं। यह पिछले साल के मुकाबले 9 प्रतिशत कम है। वहीं, चीनी कंपनी बीवाईडी ने 22.6 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं और वह अब दुनिया की नंबर-1 ईवी कंपनी बन गई है।

Trending Videos


टेस्ला की बिक्री में आई गिरावट के पीछे कई बड़े कारण माने जा रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी के सीईओ एलन मस्क के दक्षिणपंथी राजनीतिक विचारों से बड़ी संख्या में ग्राहक नाराज हुए, जिसका सीधा असर बिक्री पर पड़ा। वहीं अमेरिका में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलने वाली 7,500 डॉलर की टैक्स छूट सितंबर के अंत में खत्म हो गई, जिससे ग्राहकों की खरीद क्षमता प्रभावित हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन बाजारों में टेस्ला को मिली कड़ी प्रतिस्पर्धा
इसके अलावा चीन की कंपनियों द्वारा सस्ती और बेहतर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पेशकश से टेस्ला को यूरोप और एशिया जैसे अहम बाजारों में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। साथ ही 2025 की आखिरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में टेस्ला ने 4,18,227 गाड़ियां बेचीं। जबकि विशेषज्ञों को उम्मीद थी कि यह संख्या करीब 4,40,000 होगी। हालांकि इतनी सारी समस्याओं के बावजूद, निवेशकों का भरोसा टेस्ला पर बना हुआ है। शुक्रवार को टेस्ला का शेयर 0.5 प्रतिशत बढ़कर 451.60 डॉलर पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:- FBI Disrupted Attack: अमेरिका में नए साल से पहले टली बड़ी साजिश, FBI ने IS के नापाक मंसूबों को किया नाकाम

शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा बरकरार
बता दें कि पूरे 2025 में टेस्ला का शेयर करीब 11 प्रतिशत बढ़ा, क्योंकि निवेशकों को एलन मस्क की भविष्य की योजनाओं पर भरोसा है। ऐसे में एलन मस्क का कहना है कि टेस्ला का भविष्य अब सिर्फ कारों की बिक्री तक सीमित नहीं है। उनका फोकस ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी सेवा, एनर्जी स्टोरेज बिज़नेस और घर व फैक्ट्रियों के लिए इंसानी जैसे रोबोट विकसित करने पर है।

बिक्री में गिरावट को थामने के लिए टेस्ला ने अक्तूबर में सस्ते मॉडल लॉन्च किए हैं। नया मॉडल वाई करीब 40,000 डॉलर से कम कीमत में पेश किया गया है, जबकि मॉडल 3 की कीमत 37,000 डॉलर से कम रखी गई है। कंपनी को उम्मीद है कि ये सस्ती गाड़ियाँ चीन की कंपनियों से मिल रही कड़ी टक्कर का जवाब देंगी।

ये भी पढ़ें:- स्विट्जरलैंड बार हादसा: कैसी लगी आग और चली गईं 47 जान? स्की रिसॉर्ट में हुए अग्निकांड का सच आया सामने

इस साल हो सकता है स्थिति में सुधार
गौरतलब है कि जनवरी के अंत में आने वाले तिमाही नतीजों में विशेषज्ञों ने बिक्री में 3 प्रतिशत गिरावट और प्रति शेयर कमाई में करीब 40 प्रतिशत कमी का अनुमान लगाया है। हालांकि बाजार जानकारों को भरोसा है कि 2026 के दौरान टेस्ला की स्थिति में सुधार हो सकता है।

हालांकि दूसरी ओर इन दिनों एलन मस्क की कमाई लगातार सुर्खियों में है। नवंबर में टेस्ला के शेयरधारकों ने उनके लिए एक बड़ा नया वेतन पैकेज मंज़ूर किया। हाल ही में अमेरिकी अदालत ने 55 अरब डॉलर के पुराने वेतन पैकेज को भी हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा, SpaceX के संभावित IPO से मस्क के दुनिया के पहले खरबपति बनने की अटकलें तेज हो गई हैं।



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed