सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Delhi IGI Airport Offers Complimentary Buggy Service Seniors Expectant Mothers

IGI: हवाई अड्डे पर अब नहीं चलना पड़ेगा पैदल, बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं के लिए फ्री बग्गी सेवा, ऐसे उठाएं लाभ

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Fri, 30 Jan 2026 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार

Delhi IGI Airport Buggy Service: यात्रियों के अनुभव को अधिक सुखद और आरामदायक बनाने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर एक मुफ्ट इलेक्ट्रिक बग्गी सर्विस शुरू की गई है। ये सेवा खासतौर पर उनके लिए हैं जिन्हें टर्मिनल के भीतर लंबी दूरी पैदल तय करने में कठिनाई होती है। इस लेख में जानें इस सर्विस का लाभ कैसे उठाया जा सकता हैं?

Delhi IGI Airport Offers Complimentary Buggy Service Seniors Expectant Mothers
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शुरू हुई बग्गी सेवा - फोटो : newdelhiairport.in
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और विशेष आवश्यकता वाले यात्रियों के लिए फ्री इलेक्ट्रिक बग्गी सेवा प्रदान कर रहा है। अक्सर टर्मिनल्स के भीतर गेट तक की दूरी काफी अधिक होती है, जो बुजुर्गों या गर्भवती महिलाओं के लिए थकान भरी हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ये पिक एंड ड्रॉप सुविधा पूरी तरह मुफ्त दी जा रही है। खास बात है कि ये सेवा 24/7 उपलब्ध है।

Trending Videos

कौन उठा सकता है इस सेवा का लाभ?

इस सेवा का लाभ खासतौर पर वो यात्री उठा सकते हैं, जिन्हें चलने-फिरने में सहायता की आवश्यकता है। यानी जिन्हें लंबी दूरी तक चलने में समस्या होती है। जैसे वरिष्ठ नागरिक, सुरक्षा और आराम की नजर से देखा जाए तो गर्भवती महिलाएं। इसके अलावा छोटे बच्चों वाले परिवार, जिनके पास सामान और बच्चों की जिम्मेदारी है या फिर पीआरएम ( Persons with Reduced Mobility) यात्री, जो कम गतिशीलता वाले, शारीरिक रूप से अक्षम या विशेष सहायता की आवश्यकता वाले होते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़े: Driver Fatigue Reduction: अब लंबे सफर में भी नहीं होगी थकान, जानें कैसे ड्राइविंग को आसान बनाती हैं ये तकनीकें

कैसे बुक कर सकते हैं?

बग्गी सेवा का लाभ उठाना बेहद आसान है। इसके लिए यात्रियों को बस नीचे बताए गए तरीकों को अपनाना होगा।

  • कियोस्क: सबसे पहले टर्मिनल के अंदर लगे टचस्क्रीन कियोस्क (Firstouch) के माध्यम से अनुरोध करें।
  • सर्विस काउंटर: इसके अलावा हवाई अड्डे पर मौजूद समर्पित सहायता काउंटरों पर संपर्क कर सकते हैं।
  • एयरलाइन को सूचना: बेहतर अनुभव के लिए अपनी यात्रा से 48 घंटे पहले संबंधित एयरलाइन को सूचित कर सकते हैं।
  • ऑन-स्पॉट: चेक-इन या बोर्डिंग गेट के पास उपलब्ध कर्मचारियों से भी मदद मांगी जा सकती है। ये सेवा मुख्य रूप से टर्मिनल 3 में उपलब्ध है, जबकि अन्य टर्मिनलों में भी पीआरएम सपोर्ट मौजूद है।

क्या ये मुफ्त है? 

ध्यान दें कि ये सेवा पूरी तरह से फ्री है। इसके लिए आपको कोई भी राशि देने की जरूरत नहीं है। ये सेवा 24x7 उपलब्ध है। यानी दिन-रात किसी भी समय चेक-इन काउंटर, सिक्योरिटी चेक और बोर्डिंग गेट तक सहायता प्रदान करती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed