सब्सक्राइब करें

FASTag Annual Pass: फास्टैग वार्षिक पास ट्रिप खत्म? जानें 200 ट्रिप बाद यह दोबारा कैसे चालू होगा

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 29 Jan 2026 05:01 PM IST
सार

टोल प्लाजा पर लंबी कतारों को कम करने और हाईवे यात्रा को आसान बनाने के लिए, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag एनुअल पास शुरू किया है। इस पास के 200 ट्रिप पूरे होने के बाद क्या होता है? पास को फिर से एक्टिवेट करने के लिए, यूजर्स को राजमार्गयात्रा एप का इस्तेमाल करना होगा। जानें इसे एक्टिव करने का पूरी तरीका।

विज्ञापन
4
FASTag Annual Pass Reactivation Process After 200 Trips
Fastag Annual Pass - फोटो : X
हाइवे पर टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से राहत देने और यात्रा को आसान बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) (एनएचएआई) ने 15 अगस्त 2025 से FASTag Annual Pass (फास्टैग वार्षिक पास) की शुरुआत की थी। इस योजना से निजी वाहन मालिकों को बड़ी सुविधा मिली है, क्योंकि उन्हें हर ट्रिप पर अलग-अलग टोल शुल्क नहीं देना पड़ता।


इस स्कीम के तहत 3,000 रुपये के एकमुश्त भुगतान पर एक साल में अधिकतम 200 टोल ट्रिप या एक साल की वैधता (जो पहले पूरी हो) मिलती है।

 
Trending Videos
FASTag Annual Pass Reactivation Process After 200 Trips
Fastag Annual Pass - फोटो : Adobe Stock
200 ट्रिप पूरी होने के बाद क्या करना होगा?
कई फास्टैग यूजर्स के मन में यह सवाल है कि अगर एक साल पूरा होने से पहले ही 200 टोल ट्रिप पूरी हो जाएं, तो आगे क्या किया जाए। एनएचएआई ने इस पर स्पष्ट किया है कि ऐसी स्थिति में वार्षिक पास को दोबारा एक्टिव कराया जा सकता है।

फास्टैग एनुअल पास को कैसे करें री-एक्टिवेट
अगर 200 ट्रिप पहले ही पूरी हो गई हैं, तो पास को री-एक्टिवेट करने के लिए Rajmargyatra (राजमार्गयात्रा) एप का इस्तेमाल करना होगा। प्रक्रिया बेहद आसान है:
  • राजमार्गयात्रा एप खोलें
  • "पास जोड़े" विकल्प चुनें
  • वाहन और फास्टैग से जुड़ी जरूरी जानकारी भरें
  • भुगतान करें
  • इन स्टेप्स के पूरा होते ही कुछ ही मिनटों में फास्टैग वार्षिक पास दोबारा एक्टिव हो जाता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
FASTag Annual Pass Reactivation Process After 200 Trips
Fastag Annual Pass - फोटो : Adobe Stock
अधूरी ट्रिप्स को लेकर जरूरी नियम
अगर कोई यूजर एक साल के भीतर 200 ट्रिप पूरी नहीं करता, तो बची हुई ट्रिप्स अपने आप एक्सपायर हो जाएंगी। एनएचएआई के मुताबिक, अधूरी ट्रिप्स को अगले साल में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। वैधता खत्म होने के बाद दोबारा फायदा लेने के लिए नया एनुअल पास खरीदना होगा।

 
FASTag Annual Pass Reactivation Process After 200 Trips
Fastag Annual Pass - फोटो : Adobe Stock
फास्टैग एनुअल पास के मुख्य फायदे
  • 3,000 रुपये का एकमुश्त भुगतान
  • 200 टोल ट्रिप या एक साल तक वैध
  • वैधता के दौरान कोई अतिरिक्त टोल शुल्क नहीं
  • केवल निजी, गैर-व्यावसायिक वाहनों (कार, एसयूवी आदि) के लिए
  • राजमार्गयात्रा एप या एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट से उपलब्ध
  • भुगतान के करीब दो घंटे के भीतर पास एक्टिव

 
4 - 4
विज्ञापन
FASTag Annual Pass Reactivation Process After 200 Trips
Fastag Annual Pass - फोटो : PTI
पहली बार फास्टैग एनुअल पास कैसे खरीदें
नए यूजर्स घर बैठे आसानी से फास्टैग एनुअल पास ले सकते हैं। इसके लिए राजमार्गयात्रा एप या एनएचएआई की वेबसाइट पर जाकर एनुअल पास विकल्प चुनें, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, वैध फास्टैग डिटेल्स और वॉलेट बैलेंस दर्ज करें। सफल भुगतान के बाद पास जल्दी ही जारी कर दिया जाता है।

नतीजा
फास्टैग एनुअल पास हाइवे यात्रा को तेज, सस्ता और झंझट-मुक्त बनाता है। 200 ट्रिप पूरी होने पर री-एक्टिवेशन की सुविधा और स्पष्ट नियमों के साथ यह योजना नियमित हाइवे यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed