फरहान अख्तर स्टारर युद्ध-आधारित फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रेजांग ला की वीरगाथा पर बनी इस फिल्म से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। रिलीज के दो दिनों के शुरुआती आंकड़े साफ बताते हैं कि फिल्म को दर्शकों से वैसा रिस्पांस नहीं मिला, जैसा मेकर्स ने सोचा था।
{"_id":"6921c392b476ac2a420f1851","slug":"120-bahadur-box-office-collection-day-2-farhan-akhtar-rashi-khanna-2025-11-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"120 Bahadur Box Office Collection: फरहान की '120 बहादुर' को वीकेंड का मिला फायदा, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
120 Bahadur Box Office Collection: फरहान की '120 बहादुर' को वीकेंड का मिला फायदा, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sat, 22 Nov 2025 07:37 PM IST
सार
120 Bahadur Box Office Collection Day 2: फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' की बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास शुरुआत देखने को नहीं मिली। अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
120 बहादुर
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
120 बहादुर टीजर
- फोटो : इंस्टाग्राम
पहले दो दिन का कलेक्शन
रिलीज के पहले दिन फिल्म ने करीब 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो एक युद्ध-आधारित बड़े बजट की फिल्म के लिए काफी कमजोर माना जा रहा है। शनिवार यानी दूसरे दिन भी कमाई में केवल मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली और फिल्म ने खबर लिखे जाने तक लगभग 2.38 करोड़ रुपये जुटाए। दो दिन का कुल कलेक्शन 4.63 करोड़ रुपये के आसपास रहा, जिससे साफ झलकता है कि दर्शक अभी इस फिल्म को लेकर उतने उत्साहित नहीं दिख रहे।
रिलीज के पहले दिन फिल्म ने करीब 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो एक युद्ध-आधारित बड़े बजट की फिल्म के लिए काफी कमजोर माना जा रहा है। शनिवार यानी दूसरे दिन भी कमाई में केवल मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली और फिल्म ने खबर लिखे जाने तक लगभग 2.38 करोड़ रुपये जुटाए। दो दिन का कुल कलेक्शन 4.63 करोड़ रुपये के आसपास रहा, जिससे साफ झलकता है कि दर्शक अभी इस फिल्म को लेकर उतने उत्साहित नहीं दिख रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
120 बहादुर ट्रेलर रिलीज
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
फिल्म का बजट
सूत्रों के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में शुरुआती कमाई फिल्म की राह को मुश्किल बनाती दिख रही है। अब मेकर्स की नजरें रविवार की कमाई पर टिकी होंगी, जिससे उम्मीद है कि हल्का उछाल मिल सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: 250 करोड़ के ड्रग्स मामले में फंसे ओरी ने खूब किया डांस, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की सक्सेस पार्टी से वीडियो वायरल
सूत्रों के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में शुरुआती कमाई फिल्म की राह को मुश्किल बनाती दिख रही है। अब मेकर्स की नजरें रविवार की कमाई पर टिकी होंगी, जिससे उम्मीद है कि हल्का उछाल मिल सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: 250 करोड़ के ड्रग्स मामले में फंसे ओरी ने खूब किया डांस, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की सक्सेस पार्टी से वीडियो वायरल
120 बहादुर
- फोटो : एक्स
कैसी है फिल्म की कहानी?
‘120 बहादुर’ की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है। इस भीषण युद्ध में भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट के करीब 120 बहादुर जवानों ने महज कुछ सौ मीटर की चौकी की रक्षा करते हुए लगभग 3,000 चीनी सैनिकों का सामना किया था। इस लड़ाई को भारतीय सैन्य इतिहास का गौरवशाली अध्याय माना जाता है, जिसमें जवानों ने अंतिम सांस तक अपने मोर्चे को सुरक्षित रखा। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभाई है- वह योद्धा जिनकी बहादुरी इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो चुकी है।
‘120 बहादुर’ की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है। इस भीषण युद्ध में भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट के करीब 120 बहादुर जवानों ने महज कुछ सौ मीटर की चौकी की रक्षा करते हुए लगभग 3,000 चीनी सैनिकों का सामना किया था। इस लड़ाई को भारतीय सैन्य इतिहास का गौरवशाली अध्याय माना जाता है, जिसमें जवानों ने अंतिम सांस तक अपने मोर्चे को सुरक्षित रखा। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभाई है- वह योद्धा जिनकी बहादुरी इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो चुकी है।
विज्ञापन
120 बहादुर ट्रेलर रिलीज
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
फिल्म का स्टारकास्ट और निर्देशन
फिल्म में फरहान अख्तर के साथ राशि खन्ना, विवान भतेना, एजाज खान, स्पर्श वालिया और अंकित सिवाच जैसे कलाकार नजर आए हैं। निर्देशन की कमान रजनीश घई ने संभाली है। कहानी को सुमित अरोड़ा और राजीव जी. मेनन ने मिलकर लिखा है। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने किया है।
फिल्म में फरहान अख्तर के साथ राशि खन्ना, विवान भतेना, एजाज खान, स्पर्श वालिया और अंकित सिवाच जैसे कलाकार नजर आए हैं। निर्देशन की कमान रजनीश घई ने संभाली है। कहानी को सुमित अरोड़ा और राजीव जी. मेनन ने मिलकर लिखा है। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने किया है।