{"_id":"687517b962a6083e9904a737","slug":"aankhon-ki-gustaakhiyan-day-4-box-office-collection-vikrant-massey-shanaya-kapoor-2025-07-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aankhon Ki Gustaakhiyan BO Collection: मंडे टेस्ट में भी फेल हुई विक्रांत-शनाया की फिल्म, चौथे दिन इतने कमाए","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Aankhon Ki Gustaakhiyan BO Collection: मंडे टेस्ट में भी फेल हुई विक्रांत-शनाया की फिल्म, चौथे दिन इतने कमाए
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Mon, 14 Jul 2025 08:14 PM IST
सार
Aankhon Ki Gustaakhiyan Day 4 Box office Collection: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंगकर चल रही है। चौथे दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है, चलिए आपको बताते हैं।
विज्ञापन
आंखों की गुस्ताखियां
- फोटो : IMDb
बॉलीवुड में नई पीढ़ी के सितारों की एंट्री हमेशा चर्चा का विषय रही है और जब किसी स्टारकिड का डेब्यू हो, तो उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर अपनी पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आईं। लेकिन दर्शकों की उम्मीदें जितनी ऊंची थीं, फिल्म की परफॉर्मेंस उतनी ही फीकी साबित हुई।
Trending Videos
'आंखों की गुस्ताखिायां' बॉक्स ऑफिस
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म ने की धीमी शुरुआत
इस फिल्म को लेकर प्रचार जोर-शोर से किया गया था, लेकिन थिएटर में इसकी शुरुआत बेहद धीमी रही। पहले दिन का कलेक्शन महज 30 लाख रहा, जो कि किसी भी लिहाज से काफी निराशाजनक आंकड़ा था। शनिवार को मामूली उछाल के साथ 49 लाख का कलेक्शन दर्ज किया गया। रविवार को भी फिल्म दर्शकों को खींचने में विफल रही।
इस फिल्म को लेकर प्रचार जोर-शोर से किया गया था, लेकिन थिएटर में इसकी शुरुआत बेहद धीमी रही। पहले दिन का कलेक्शन महज 30 लाख रहा, जो कि किसी भी लिहाज से काफी निराशाजनक आंकड़ा था। शनिवार को मामूली उछाल के साथ 49 लाख का कलेक्शन दर्ज किया गया। रविवार को भी फिल्म दर्शकों को खींचने में विफल रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
'आंखों की गुस्ताखिायां' बॉक्स ऑफिस
- फोटो : सोशल मीडिया
चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन
चौथे दिन सोमवार को यानी वर्किंग डे पर फिल्म की कमाई में और भी गिरावट देखी गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 15 लाख के आस-पास की कमाई की है। इस तरह चार दिन में कुल कलेक्शन 1.45 करोड़ के करीब पहुंचा है, जो कि 50 करोड़ के बजट वाली फिल्म के लिए बड़ा झटका है।
ये खबर भी पढ़ें: Rani Chatterjee: सावन के पहले सोमवार को शिव भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस रानी चटर्जी, फैंस को दीं शुभकामनाएं
चौथे दिन सोमवार को यानी वर्किंग डे पर फिल्म की कमाई में और भी गिरावट देखी गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 15 लाख के आस-पास की कमाई की है। इस तरह चार दिन में कुल कलेक्शन 1.45 करोड़ के करीब पहुंचा है, जो कि 50 करोड़ के बजट वाली फिल्म के लिए बड़ा झटका है।
ये खबर भी पढ़ें: Rani Chatterjee: सावन के पहले सोमवार को शिव भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस रानी चटर्जी, फैंस को दीं शुभकामनाएं
'आंखों की गुस्ताखिायां' बॉक्स ऑफिस
- फोटो : सोशल मीडिया
सुपरमैन और मालिक ने छीना दर्शकों का ध्यान
फिल्म की कमजोर कहानी और अभिनय के चलते ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को सिनेमाघरों में पहले दिन से ही भारी कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ा। उसी दिन राजकुमार राव की ‘मालिक’ और हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुपरमैन’ भी रिलीज हुई थीं। जहां एक तरफ ‘सुपरमैन’ ने मल्टीप्लेक्स दर्शकों को अपनी ओर खींचा, वहीं ‘मालिक’ ने कुछ खास कमाल नहीं किया। हालांकि इस मुकाबले में शनाया और विक्रांत मैसी की ये प्रेमकहानी सबसे पीछे रही।
फिल्म की कमजोर कहानी और अभिनय के चलते ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को सिनेमाघरों में पहले दिन से ही भारी कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ा। उसी दिन राजकुमार राव की ‘मालिक’ और हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुपरमैन’ भी रिलीज हुई थीं। जहां एक तरफ ‘सुपरमैन’ ने मल्टीप्लेक्स दर्शकों को अपनी ओर खींचा, वहीं ‘मालिक’ ने कुछ खास कमाल नहीं किया। हालांकि इस मुकाबले में शनाया और विक्रांत मैसी की ये प्रेमकहानी सबसे पीछे रही।
विज्ञापन
'आंखों की गुस्ताखिायां' बॉक्स ऑफिस
- फोटो : सोशल मीडिया
न कहानी असरदार, न अभिनय प्रभावी
फिल्म की कहानी एक अंधे युवक और एक लड़की के इमोशनल रिश्ते पर आधारित है, जहां लड़की खुद को अंधों की दुनिया समझने के लिए आंखों पर पट्टी बांधकर जीवन जीने की कोशिश करती है। विक्रांत मैसी जैसे अनुभवी कलाकार से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका किरदार न तो स्क्रिप्ट की वजह से गहराई पा सका, न ही शनाया का डेब्यू इमोशनल कनेक्शन बना पाया। दोनों के अभिनय में नयापन और ईमानदारी की कमी ने फिल्म को कमजोर बना दिया।
फिल्म की कहानी एक अंधे युवक और एक लड़की के इमोशनल रिश्ते पर आधारित है, जहां लड़की खुद को अंधों की दुनिया समझने के लिए आंखों पर पट्टी बांधकर जीवन जीने की कोशिश करती है। विक्रांत मैसी जैसे अनुभवी कलाकार से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका किरदार न तो स्क्रिप्ट की वजह से गहराई पा सका, न ही शनाया का डेब्यू इमोशनल कनेक्शन बना पाया। दोनों के अभिनय में नयापन और ईमानदारी की कमी ने फिल्म को कमजोर बना दिया।