सब्सक्राइब करें

Aryan Khan: 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर', ‘जवान’ की स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं, फिर शाहरुख ने...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Tue, 12 Nov 2024 06:40 PM IST
सार

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर चलिए आपको बताते हैं, वो किस्सा जब किंग खान ने फिल्म के डायलॉग के जरिए बेटे को लेकर चेतावनी दे डाली थी। 

विज्ञापन
Aryan Khan birthday know why shah rukh khan wrote revenge father son dialogue in jawan film after drug case
शाहरुख खान-आर्यन खान - फोटो : अमर उजाला

बॉलीवुड स्टारकिड्स में से एक आर्यन खान अक्सर अपने लुक्स और तेवर को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान उनकी तरह अभिनय में दिलचस्पी नहीं रखते, बल्कि निर्देशन की दुनिया में हाथ आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। आर्यन खान अपने निर्देशन में बनने वाले डेब्यू सीरीज 'स्टारडम' की तैयारी कर रहे हैं। आज शाहरुख खान के लाडले आर्यन अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें...

Trending Videos
Aryan Khan birthday know why shah rukh khan wrote revenge father son dialogue in jawan film after drug case
आर्यन खान - फोटो : इंस्टाग्राम @___aryan___

आर्यन की गिरफ्तारी
अन्य बॉलीवुड स्टारकिड्स अपनी लाइफस्टाइल से सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन आर्यन उनके अलग हैं और अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से थोड़ा दूर ही रखते हैं, लेकिन दूर रहने के बाद भी एक वक्त ऐसा था, जब वे पूरे मीडिया और देश में चर्चा का केंद्र बने हुए थे, तब से आज तक आर्यन किसी न किसी वजहों से सुर्खियों में रहते हैं। वह दिन था 2 अक्तूबर, 2021, जब आर्यन को कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर कथित ड्रग बस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद बॉलीवुड समेत शाहरुख खान की जिंदगी में भी तूफान मच गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Aryan Khan birthday know why shah rukh khan wrote revenge father son dialogue in jawan film after drug case
आर्यन खान - फोटो : इंस्टाग्राम @___aryan___

आर्यन की रिहाई
इस कारण आर्यन को जेल भी जाना पड़ा था। तमाम कानूनी कार्रवाई और कोर्ट में पेशी के बाद आखिरकार आर्यन खान 27 दिन बाद 28वें दिन आर्थर रोड जेल से रिहा हुए। इसके बाद एनसीबी ने भी इस मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी, लेकिन इन सबके बीच आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े और शाहरुख खान आमने-सामने आ गए। इसके बाद दोनों को लेकर तमाम तरह की खबरें आईं, जैसे बताया गया कि शाहरुख ने समीर से आर्यन की गिरफ्तारी के बाद बेटे को रिहा करने की गुहार लगाई थी। इसके बाद समीर पर भी आर्यन को बचाने के बदले रिश्वत मांगने के आरोप लगे, जिस पर उन पर मुकदमा भी चला।

Aryan Khan birthday know why shah rukh khan wrote revenge father son dialogue in jawan film after drug case
शाहरुख खान - फोटो : इंस्टाग्राम@iamsrk

शाहरुख के निशाने पर समीर वानखेड़े?
हालांकि, इस सबके बीच समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की लड़ाई तीखी हो गई। कथित तौर पर दोनों के बीच की चैट लीक हुई, जिसमें शाहरुख खान बार बार आर्यन की रिहाई के लिए विनती करते नजर आए। हालांकि, इस पर किसी भी पक्ष ने चुप्पी नहीं तोड़ी। इसके बाद जब आर्यन रिहा होकर घर आए और चीजें धीरे-धीरे पटरी पर आईं और आर्यन अपने करियर पर ध्यान देने लगे। वहीं, शाहरुख खान भी अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए, जिसमें से एक फिल्म थी 'जवान', जो बीते साल रिलीज हुई और शाहरुख के करियर की अबतक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी।

विज्ञापन
Aryan Khan birthday know why shah rukh khan wrote revenge father son dialogue in jawan film after drug case
जवान - फोटो : इंस्टाग्राम@iamsrk

शाहरुख ने क्यों बोला यह डायलॉग
इस फिल्म में शाहरुख खान का एक डायलॉग था- बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर, जो तुरंत वायरल हो गया। इस डायलॉग को लोग आर्यन खान और शाहरुख खान की निजी जिंदगी से जोड़ने लगे। माना गया कि यह डायलॉग समीर वानखेड़े पर निशाना था, जिसका मतलब था कि आर्यन खान को हाथ लगाने से पहले उन्हें शाहरुख खान से लड़ना होगा। हालांकि, समीर पर कथित तौर पर साधे गए इस निशाने पर शाहरुख खान ने खुलकर बात नहीं की, लेकिन समीर ने एक साक्षात्कार में इस पर जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि मैंने यह फिल्म नहीं देखी और न मुझे इस बारे में कुछ पता है, लेकिन अगर ऐसा है कि यह डायलॉग मेरे बारे में था तो मैं इतना ही कहूंगा कि ये एक रोडसाइड (सस्ता) डायलॉग है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed