अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' देखी है? फिल्म में लव जिहाद के जिस तरह के मामले दिखाए गए हैं, वैसा ही मामले का पर्दाफाश भोपाल में हुआ है। दोस्ती के नाम पर एक वर्ग विशेष के युवकों ने छात्राओं के साथ दरिंदगी की, वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल किया गया। गांजा पिलाकर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया। राजधानी भोपाल में एक वर्ग विशेष के युवकों द्वारा गिरोह बनाकर युवतियों से दोस्ती कर दुष्कर्म करने, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल का यह मामला एकदम 'द केरल स्टोरी' फिल्म में दिखाई कहानी जैसा है। पुलिस ने बताया कि अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों के मोबाइल से कई युवतियों के अश्लील वीडियो मिले हैं। जानते हैं क्या है 'द केरल स्टोरी' की कहानी और इस मामले से कितनी मिलती है?
The Kerala Story: दोस्ती, दरिंदगी और ब्लैकमेलिंग.., भोपाल में 'द केरल स्टोरी' जैसा मामला, पढ़िए फिल्म की कहानी
The Kerala Story Pattern Love Jihad Case In Bhopal: भोपाल में 'लव जिहाद' का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामला ऐसा है, जैसा फिल्म 'द केरल स्टोरी' में दिखाया गया है। एसआईटी जांच में जुटी है।
'लव जिहाद' के मसले पर बनी 'द केरल स्टोरी'
साल 2023 में रिलीज हुई अदा शर्मा अभिनीत और सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' 'लव जिहाद' के मसले पर बनी है। फिल्म तीन युवतियों की कहानी है, जिनके साथ एक धर्म विशेष के युवक दोस्ती के नाम पर बर्बरता करते हैं। युवतियों के साथ दोस्ती की जाती है, उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए जाते हैं और फिर उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है। फिल्म 'द केरल स्टोरी' शालिनी, नीमा और गीतांजलि नाम की लड़कियों पर आधारित है, जो नर्स बनने का सपना लिए घर से दूर एक कॉलेज में आती हैं और फिर उनकी मुलाकात आसिफा से होती है।
छात्राओं से दरिंदगी: आरोपी पहली ही मुलाकात में बना लेते थे दुष्कर्म का वीडियो, धर्म बदलने के लिए बनाया दबाव
दोस्ती से ब्रेनवॉश किए जाने तक क्या-क्या होता है?
आसिफा एक फंडामेंटलिस्ट है और जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे यह पता चलता है कि वह आईएसआईएस के लिए लड़की भेजने का काम करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि आसिफा किस तरह अपने साथियों की मदद से उन तीन लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए उकसाती है। तीनों कॉलेज युवतियों का 'लव जिहाद' के नाम पर शोषण होता है। एक वर्ग विशेष के युवक उनसे दोस्ती करते हैं, नशीला पदार्थ देकर उनसे शारीरिक संबंध बनाते हैं, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हैं।
क्या आतंकी संगठन से भी जुड़े हैं भोपाल मामले के तार?
फिल्म 'द केरल स्टोरी' केरल की पृष्ठभूमि पर बनी है। ऐसा दावा किया जाता है कि केरल की हजारों युवतियों का 'लव जिहाद' के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया गया। फिर उन्हें आईएसआईएस में भर्ती किया गया। हालांकि, फिल्म में नीमा और गीतांजलि , शालिनी (अदा शर्मा ) की तरह आईएसआईएस तक तो नहीं गई, लेकिन उन्हें इसका नतीजा भारत में रहकर ही भुगतना पड़ा। फिलहाल भोपाल वाले मामले में आतंकवादी संगठन में शामिल किए जाने जैसा कुछ है, इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, एसआईटी जांच में जुटी है।
'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर किया अच्छा प्रदर्शन
अदा शर्मा के अलावा फिल्म योगिता बिहानी और सिद्धि इदनानी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर काफी विवाद भी हुआ। कुछ राज्यों में इस पर बैन भी रहा। हालांकि, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और हिट रही।