सब्सक्राइब करें

Raw Agent Role: आलिया भट्ट से लेकर तापसी तक, बड़े पर्दे पर इन अभिनेत्रियों ने निभाया है रॉ एजेंट का किरदार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Sun, 04 Aug 2024 04:02 PM IST
सार

बॉलीवुड में एक्शन, रोमांस, हॉरर और थ्रिलर को लेकर अक्सर फिल्में बनती आई हैं, लेकिन इस सभी फिल्म में हिरोइन का किरदार तब अलग दिखा, जब उन्होंने किसी फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाई। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने फिल्मों में रॉ एजेंट का किरदार निभाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों और किरदार के बारे में, जिसमें अभिनेत्रियों ने रॉ एजेंट के रूप में दर्शकों का दिल जीता है। 
 

विज्ञापन
Bollywood actress play raw agent role in many films alpha baby tiger kahani alia bhatt sharvari wagh katrina
रॉ एजेंट के रूप में दर्शकों का दिल जीता - फोटो : इंस्टाग्राम
बॉलीवुड में एक्शन, रोमांस, हॉरर और थ्रिलर को लेकर अक्सर फिल्में बनती आई हैं, लेकिन इन सभी फिल्मों में हिरोइन का किरदार तब अलग दिखा, जब उन्होंने किसी फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाई। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने फिल्मों में रॉ एजेंट का किरदार निभाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों और किरदार के बारे में, जिसमें अभिनेत्रियों ने रॉ एजेंट के रूप में दर्शकों का दिल जीता है। 

 
Trending Videos
Bollywood actress play raw agent role in many films alpha baby tiger kahani alia bhatt sharvari wagh katrina
आलिया भट्ट - फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की। आलिया ने साल 11 मई 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'राजी' में आलिया ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म 'राजी' में आलिया के अलावा विक्की कौशल अहम भूमिका में नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 195.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग' पर बनाई गई थी। फिल्म की कहानी 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान की है। सहमत (आलिया) नाम की लड़की को भारत की तरफ से जासूसी के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है। इसके अलावा आलिया जल्द ही फिल्म 'अल्फा' में एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bollywood actress play raw agent role in many films alpha baby tiger kahani alia bhatt sharvari wagh katrina
शरवरी वाघ - फोटो : इंस्टाग्राम@sharvari
वाई आरएफ यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान स्पाई यूनिवर्स फिल्म है 'अल्फा'। इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ एक रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगी। इसे यशराज के बैनर तले बनाया जाएगा। इस फिल्म एक छोटा टीजर आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था। इस टीजर के साथ आलिया ने लिखा था, ''ग्रीक अल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मोटो.. सबसे पहले, सबसे तेज, सबसे वीर। ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है। और जंगल में हमेशा राज करेगा अल्फा।'' आदित्य चोपड़ा वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म को एक्शन से भरपूर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस फिल्म को शिव रावल डायरेक्ट करेंगे, जो ब्लॉकबस्टर सीरीज 'द रेलवे मेन' डायरेक्ट कर चुके हैं।
 
Bollywood actress play raw agent role in many films alpha baby tiger kahani alia bhatt sharvari wagh katrina
तापसी पन्नू - फोटो : इंस्टाग्राम@taapsee
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बेबी' में तापसी पन्नू ने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में तापसी का रोल काफी छोटा था, इसके बावजूद तापसी ने फिल्म में शबाना खान के किरदार से सभी का दिल जीत लिया था। लेकिन, रोल छोटा हो या बड़ा इस बात से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि तापसी को फिल्म में थोड़े से ही रोल से काफी प्रशंसा मिली थी। फिल्म 'बेबी' में तापसी के अलावा अक्षय कुमार, राणा दग्गुबाती, के के मेनन, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा, सुशांत सिंह ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं।
विज्ञापन
Bollywood actress play raw agent role in many films alpha baby tiger kahani alia bhatt sharvari wagh katrina
कैटरीना कैफ - फोटो : इंस्टाग्राम@katrinakaif
अब बात करें कैटरीना कैफ की। तो कैटरीना ने अभीतक जितनी भी फिल्म 'टाइगर' की प्रेनचाइजी आई हैं, सभी में बेहतरीन काम किया है। कैटरीना ने फिल्म में एक पाकिस्तानी रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है। एकशन के मामले में कैटरीना ने सलमान खान को भी कड़ी टक्कर दी थी। अब 'टाइगर' फ्रेंनचाइजी के प्रशंसक इसकी अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed