सब्सक्राइब करें

Suriya Birthday: कपड़े की दुकान में पहचान छिपाकर काम करते थे सूर्या, सबको पछाड़ हासिल किया नेशनल अवॉर्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Fri, 22 Jul 2022 07:16 PM IST
विज्ञापन
68th National Film best actor award Suriya Sivakumar for soorarai pottru film know south actor unknown facts
सूर्या - फोटो : social media
loader
साउथ सिनेमा के सुपरहिट अभिनेता सूर्या शिवकुमार आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिन्हें 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उनके साथ अजय देवगन ने भी इस पुरस्कार को अपने नाम किया है। सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म 'सोरारई पोट्रु' के लिए दिया गया, जो साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। आज अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातें बताते हैं। 
Trending Videos
68th National Film best actor award Suriya Sivakumar for soorarai pottru film know south actor unknown facts
सूर्या शिवकुमार - फोटो : सोशल मीडिया
साउथ सिनेमा के सिंघम हैं सूर्या
23 जुलाई 1975 को जन्मे सूर्या साउथ सिनेमा के सिंघम हैं, जो सिनेमा में अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म तमिल एक्टर शिवकुमार के घर हुआ था। सूर्या के भाई कार्थी भी साउथ फिल्मों में काम करते हैं। इसके बावजूद अभिनेता ने अपना करियर अपने दम पर बनाया है। उन्होंने सिनेमा जगत में 22 साल की उम्र में फिल्म 'नेररुक्कू नेर' से कदम रखा था, जिसे वसंत ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, सिनेमा में आने से पहले वह पहचान छिपाकर कपड़े की फैक्ट्री में काम करने लगे थे। लेकिन जब फैक्ट्री के मालिक को सूर्या की असली पहचान के बारे में पता चला, तो उन्होंने उस नौकरी को छोड़ दिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन
68th National Film best actor award Suriya Sivakumar for soorarai pottru film know south actor unknown facts
सूर्या - फोटो : सोशल मीडिया
ऐसे बने साउथ सिनेमा के हाइएस्ट पेड एक्टर 
सूर्या को सिनेमा जगत में असली पहचान फिल्म 'फ्रैंड्स' और 'नंदा' से मिली थी, जो साल 2001 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सूर्या के करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। फिल्म 'नंदा' के लिए उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके बाद अभिनेता 'काका काका' और 'पीथमगन' जैसी कई हिट फिल्म दीं। सूर्या फिल्म 'विक्रम' में भी दिखाई दिए थे। उनके कुछ मिनट के सीन्स पर फैंस सीटियां बजाते हुए नजर आए थे। आज के समय में सूर्या साउथ सिनेमा के हाइएस्ट पेड स्टार्स में से एक हैं।
68th National Film best actor award Suriya Sivakumar for soorarai pottru film know south actor unknown facts
अक्षय कुमार, अभिनेता सूर्या - फोटो : insta
सूर्या की इन फिल्मों का हिंदी में बना रीमेक
सूर्या की लोकप्रियता सिर्फ साउथ सिनेमा तक सीमित नहीं है बल्कि हिंदी सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शक भी उन्हें खूब पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, उनकी कई फिल्मों का हिंदी में रीमेक भी बना है। अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' और आमिर खान की फिल्म 'गजनी' सूर्या की इसी टाइटल से बनी तमिल फिल्म की रीमेक है। वहीं, अजय देवगन की 'युवा' फिल्म 'आयथ एलुथु' का रीमेक है। जॉन की फिल्म 'फोर्स' भी सूर्या की 'काका काका' की रीमेक है। सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोट्रु' का भी हिंदी रीमेक बन रहा है, जिसमें अक्षय कुमार दिखाई देंगे। इस फिल्म में सूर्या का भी कैमियो है।  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed