
{"_id":"5bfb78cebdec22414014d4da","slug":"aamir-khan-party-photo-with-wife-kiran-rao-and-son-azad-rao","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PHOTOS: 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फेल हुई तो कार्टून बने आमिर खान, पत्नी और बेटे के साथ की पार्टी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
PHOTOS: 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फेल हुई तो कार्टून बने आमिर खान, पत्नी और बेटे के साथ की पार्टी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 26 Nov 2018 10:08 AM IST
विज्ञापन

aamir khan
- फोटो : twitter
आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई । इस फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में थे। फिल्म पर आमिर खान का भी काफी पैसा लगा लेकिन फैंस की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई ।

Trending Videos

Thugs Of Hindostan
- फोटो : twitter
इतनी बड़ी फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को खूब एंज्वॉय कर रहे हैं । हाल ही में सोशल मीडिया पर आमिर और उनकी पत्नी किरण की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं । इसमें वे अपने बेटे आजाद राव के साथ नजर आ रहे हैं । आमिर, किरण और आजाद तीनों ही कार्टून कैरेक्टर बने हैं ।
View this post on Instagram
A post shared by Aamir Khan (@aamirkhanx) on
विज्ञापन
विज्ञापन

aamir khan
- फोटो : twitter
आमिर खान और उनकी पत्नी का ये अवतार बेटे आजाद की थीम पार्टी के लिए था जिसमें सभी ने मिलकर खूबसूरत पल बिताए। इस पार्टी में आजाद के दोस्त भी शामिल हुए । इन तस्वीरों को आमिर के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं । आमिर ने ब्लू और वाइट कलर की पैंट पहनी है जिसके अंदर हवा भरी है ।
View this post on Instagram
This thug is sure shot winner . #aamirkhan gets in @astrixofficial zone today for kids. 😛❤️
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

aamir khan
- फोटो : twitter
साथ ही उन्होंने राक्षसों वाली हैट लगाई है और हाथ में एक प्यारा सा डॉग लिया है। उनके साथ उनकी वाइफ किरण राव भी हैं जो पूरी तरह से मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं। किरण सफेद कपड़े पहन और हाथ में हथियार थामे Getafix का अवतार में हैं ।
विज्ञापन

thugs of hindostan
आमिर खान के बेटे आजाद भूरी मूछों, लाल पैंट और ब्लैक कमीज के साथ Asterix बने हुए हैं। आमिर खान के बेटे की इस पार्टी में बच्चों की भीड़ दिखाई दे रही है। आमिर खान ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की है उसमें बच्चों की लाइन लगी हुई है और वे उन्हें कुछ सर्व करते नजर आ रहे हैं ।