{"_id":"638c3d26fb1fcf49f7104e70","slug":"aamir-khan-said-he-is-not-mr-perfectionist-and-cried-remembering-his-father-struggle-and-their-family-crises","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aamir Khan: मुफलिसी के दिनों को याद कर रो पड़े आमिर खान, बोले- अब्बाजान को देखकर बहुत तकलीफ होती थी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Aamir Khan: मुफलिसी के दिनों को याद कर रो पड़े आमिर खान, बोले- अब्बाजान को देखकर बहुत तकलीफ होती थी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Sun, 04 Dec 2022 03:39 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हिंदी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। आज वह भारतीय सिनेमा के बड़े सितारों में से एक हैं। देश ही नहीं विदेशों में भी आमिर को उनकी फिल्मों की वजह से सम्मान मिला है। लेकिन हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि आमिर बेहद भावुक हो गए और कुछ देर के लिए रोने लगे। इंटरव्यू में आमिर अपनी बीती जिंदगी के बारे में बातें कर रहे थे, इसी दौरान अपने पिता के संघर्षों को याद कर वे रोने लगे।
Trending Videos
2 of 5
आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
याद आए मुफ़लिसी के दिन...
आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, इस इंटरव्यू में उनसे कई तरह के सवाल पूछे गए। एक सवाल के जवाब में आमिर अपने बचपन के दिनों को याद करने लगे। आमिर ने उन दिनों को याद किया जब उनकी उम्र महज 10 साल थी और तब परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय थी। एक्टर ने बताया कि उनके पिता ने 'लॉकेट' नाम की एक फिल्म बनाने के लिए कई लोगों से ब्याज पर कर्ज लिया था। 8 साल से अधिक का वक्त बीत गया लेकिन फिल्म नहीं बन पाई।
आमिर ने बताया कि, 'वह दौर ऐसा था जब एक्टर्स एक साथ कई फिल्में करते थे। अगर आप बड़े फिल्म निर्देशक नहीं हैं तो एक्टर्स का समय मिलने में दिक्कतें आती थी'। बातचीत को आगे बढ़ाते हुए आमिर ने बताया- 'फिल्म न बन पाने के कारण उनका परिवार पूरी तरह से सड़क पर आ गया था'। आमिर कहते हैं कि, 'हमें अब्बाजान को देखकर काफी तकलीफ होती थी, क्योंकि वह बहुत ही साधारण इंसान थे'। वह बताते हैं कि, 'उनके पिता की कुछ फिल्में चलीं, लेकिन उनके पास कभी पैसा नहीं था। उनको प्रॉब्लम में देखकर तकलीफ होती थी, क्योंकि जिनसे पैसे लिए थे उन लोगों के फोन आते थे। उनका झगड़ा शुरू हो जाता था फोन पर कि मैं क्या करूं, मेरे पास पैसा नहीं है। मेरी फिल्म अटकी है, मेरे एक्टर्स को बोलिए डेट्स दें मुझे, मैं क्या करूं'। अतीत की इन बातों को बताते हुए आमिर इतने भावुक हो गए कि उन्हें कुछ देर के लिए इंटरव्यू से उठकर जाना पड़ा।
खुद को परफेक्शनिस्ट नहीं मानते आमिर
इंटरव्यू के दौरान आमिर से जब मिस्टर परफेक्शनिस्ट होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सहज भाव से कहा- 'लोग सोचते हैं कि मैं परफेक्ट हूं, हर फैसला सोच कर लेता हूं, लेकिन ये सब बिल्कुल बकवास बात है। मैं पहले फैसले सोच समझ कर लेता था, अब मैं सिर्फ अपने दिल की सुनता हूं'। आमिर ने आगे बताया कि, 'मैं अब हर चीज में लॉजिक नहीं ढूंढता, लॉजिक से चलना बंद कर दिया है, अब दिल के हिसाब से चलता हूं'।
बता दें कि आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्डा का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि बाद में फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दिया गया था, यहां लोगों ने फिल्म को पसंद भी किया। वहीं आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, इस फिल्म के बाद एक्टर जल्द ही काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह कैमियो करेंगे, ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को थिएटर में रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।