Amrita Rao: शादी के चार साल बाद अभिनेत्री अमृता राव के घर किलकारियां गूंजी हैं। अभिनेत्री ने एक बेटे को जन्म दिया है। मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। अमृता और उनके पति आरजे अनमोल के प्रवक्ता की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।
{"_id":"5f9f05ab4ba29279be458c67","slug":"actor-amrita-rao-and-rj-anmol-became-parents-to-a-baby-boy","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अमृता राव और आरजे अनमोल के घर आया नन्हा मेहमान, अभिनेत्री ने दिया बेटे को जन्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
अमृता राव और आरजे अनमोल के घर आया नन्हा मेहमान, अभिनेत्री ने दिया बेटे को जन्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mishra Mishra
Updated Mon, 02 Nov 2020 10:55 AM IST
विज्ञापन
अमृता राव
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Trending Videos
अमृता राव
- फोटो : instagram/amrita_rao_insta
प्रवक्ता ने बताया है कि अमृता राव ने रविवार की सुबह ही बेटे को जन्म दिया था। नए मेहमान के आने से घर में हर कोई खुश है। आरजे अनमोल पिता बनकर फूले नहीं समा रहे हैं। अमृता के मां बनने की खबर अब फैंस को मिल चुकी है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृता राव और आरजे अनमोल
- फोटो : instagram/amrita_rao_insta
अमृता राव ने गर्भवती होने की बात को लंबे समय तक छिपाए रखा था। नौवे महीने में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। अमृता ने इस बात को छिपाने के लिए अपने फैंस से माफी भी मांगी थी।
अमृता राव, आरजे अनमोल
- फोटो : वायरल हो रही तस्वीर
उन्होंने लिखा था, 'मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं इस अच्छी खबर को अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ साझा कर रही हूं। साथ ही मैं सभी लोगों से माफी मांगना चाहती हूं क्योंकि यह खबर मेरी वजह से उन लोगों के पास अब तक नहीं पहुंच सकी। लेकिन, यह खबर बिल्कुल सही है कि यह बच्चा बहुत ही जल्दी इस दुनिया में आने वाला है।'
विज्ञापन
अमृता राव और आरजे अनमोल
- फोटो : फाइल
बता दें कि 15 मई 2016 को अमृता और अनमोल ने गुपचुप तरीके से शादी की थी जिसमें घरवाले और कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी से पहले अमृता और अनमोल ने सात साल तक एक दूसरे को डेट किया था।
मुंबई में बड़ी मुश्किल से जिंदगी बिता रहे हैं कलाकार, घर चलाना भी पड़ रहा है भारी
मुंबई में बड़ी मुश्किल से जिंदगी बिता रहे हैं कलाकार, घर चलाना भी पड़ रहा है भारी