सब्सक्राइब करें

KGF Bhojpuri: केजीएफ चैप्टर 1 के भोजपुरी वर्जन ने बनाया रिकॉर्ड, इतने व्यूज पाकर बनी दुनिया की नंबर वन फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Tue, 05 Jul 2022 09:35 AM IST
विज्ञापन
KGF Chapter 1 Bhojpuri becomes The Most-Watched Film Worldwide On YouTube Prashanth Neel Yash Goldmines KGF 2
केजीएफ भोजपुरी ने तोड़ा रिकॉर्ड - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

देश में भोजपुरी को भले अब तक सांविधानिक भाषा का दर्जा न मिला हो लेकिन भोजपुरी बोलने वालों ने यूट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। भोजपुरी में रिलीज हुई कोई फिल्म दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन जाएगी, ये सोचकर ही हैरानी होती है। लेकिन, ये कमाल कर दिखाया है निर्देशक प्रशांत नील की अभिनेता यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ’ ने। ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी देश की सबसे कामयाब फिल्म फ्रेंचाइजी में पहले ही शुमार हो चुकी है और अब इस सीरीज की पहली फिल्म ने जो ये नया रिकॉर्ड बनाया है, उसने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उम्मीद की नई लहर पैदा कर दी है।

Trending Videos
KGF Chapter 1 Bhojpuri becomes The Most-Watched Film Worldwide On YouTube Prashanth Neel Yash Goldmines KGF 2
केजीएफ चैप्टर 1 - फोटो : सोशल मीडिया

केजीएफ फ्रेंचाइजी की शानदार कमाई ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ का कारोबार देश विदेश में बहुत शानदार रहा है। ‘केजीएफ 2’ ने हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज होकर करीब 1210 करोड़ रुपये की कमाई दुनिया भर के सिनेमाघरों में की है और इसके पहले रिलीज हुई ‘केजीएफ’ का कारोबार इसमें जोड़ दें तो दोनों फिल्में मिलकर सिर्फ सिनेमाघरों से करीब 1500 करोड़ रुपये बटोर चुकी हैं। फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘केजीएफ’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसके यूट्यूब अधिकार डब फिल्में रिलीज करने वाली चर्चित कंपनी गोल्डमाइंस के पास है। फिल्म को भोजपुरी में डब करके दो साल पहले 2020 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
KGF Chapter 1 Bhojpuri becomes The Most-Watched Film Worldwide On YouTube Prashanth Neel Yash Goldmines KGF 2
केजीएफ चैप्टर 1 - फोटो : सोशल मीडिया

यूट्यूब पर मिले 616 मिलियन व्यूज ‘केजीएफ’ भोजपुरी के सोमवार तक यूट्यूब पर 616 मिलियन यानी 61.60 करोड़ व्यूज हो चुके हैं। दावा है कि ये यूट्यूब पर दुनिया भर में किसी भी फिल्म को मिले सबसे ज्यादा व्यूज हैं और इसी के साथ ‘केजीएफ’ दुनिया भर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई है। इसके अलावा फिल्म को यूट्यूब पर 5.9 मिलियन यानी करीब 59 लाख लाइक्स भी मिले हैं और ये भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।

KGF Chapter 1 Bhojpuri becomes The Most-Watched Film Worldwide On YouTube Prashanth Neel Yash Goldmines KGF 2
केजीएफ चैप्टर 1 ने भोजपुरी में तोड़ा रिकॉर्ड - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

अभी आने वाला है चैप्टर 3 कन्नड़ फिल्में बनाने वाली कंपनी होम्बले फिल्म्स ने निर्देशक प्रशांत नील और अभिनेता यश को लेकर ‘केजीएफ’ में एक ऐसे इंसान की कहानी बुनी है जो बहुत गरीबी से उठकर मुंबई अंडरवर्ल्ड का सबसे बड़ा डॉन बन जाता है। सीरीज की पहली फिल्म की शुरुआत वहां से होती है जब देश की प्रधानमंत्री उसे खत्म करने के लिए सेना भेजने के आदेश पर दस्तखत करती हैं। फिल्म की दूसरी कड़ी पहली फिल्म से भी ज्यादा लोकप्रिय रही और इसका अंत ऐसे मोड़ पर होता है जहां ‘केजीएफ चैप्टर 3’ बनने की पूरी संभावनाएं हैं।

विज्ञापन
KGF Chapter 1 Bhojpuri becomes The Most-Watched Film Worldwide On YouTube Prashanth Neel Yash Goldmines KGF 2
केजीएफ ने भोजपुरी में तोड़ा रिकॉर्ड - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

भोजपुरी इंडस्ट्री को नई संजीवनी पिछले कुछ साल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का कारोबार लगातार गिरता रहा है। इन दिनों भी करीब 22 भोजपुरी फिल्में निर्माण के विभिन्न चरणों मे हैं लेकिन भोजपुरी फिल्मों का कारोबार सिनेमाघरों में न के बराबर रह गया है और अधिकतर फिल्में अब सीधे सैटेलाइट चैनलों या ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। भोजपुरी फिल्म जगत के इस निराशाजनक माहौल में फिल्म ‘केजीएफ’ के भोजपुरी में डब संस्करण ने धमाकेदार व्यूज यूट्यूब पर हासिल कर लिए हैं। और, ये व्यूज इतने हैं कि इसने इस फिल्म को यूट्यूब पर दुनिया भर में देखी गई फिल्मों में नंबर वन बना दिया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed