पूर्व विश्व सुंदरी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पोन्नियन सेलवन' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। मणिरत्नम की इस तमिल फिल्म में ऐश्वर्या मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए ऐश्वर्या ओरछा पहुंचीं थीं। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन आज( रविवार) दोपहर तकरीबन 12:30 बजे अचानक झांसी के किले पर पहुंच गई। इस बेहद गोपनीय कार्यक्रम में उनके साथ उनकी बेटी आराध्या और निजी सुरक्षाकर्मी थे। पहले उनका किले के भीतर जाकर देखने का इरादा था, लेकिन तीखी धूप और भीषण उमस की वजह से उन्होंने अपना यह कार्यक्रम बदल दिया।
अचानक झांसी के किले पर पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, रानी की प्रतिमा के पास खड़े होकर ली सेल्फी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Sun, 22 Aug 2021 05:01 PM IST
सार
- अचानक झांसी के किले पर पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन
- झांसी के किले के बाहर रानी की प्रतिमा के पास खड़े होकर ली सेल्फी
- स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी नहीं लगी ऐश्वर्या के आने की भनक
विज्ञापन