सब्सक्राइब करें

Ajay Akshay Film: अजय देवगन पांचवीं बार संभालेंगे निर्देशन की कमान, अक्षय कुमार से अपनी तर्ज पर कराएंगे काम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sun, 17 Nov 2024 10:04 AM IST
सार

अजय देवगन ने बतौर निर्देशक अपनी पांचवीं फिल्म का एलान कर दिया है। वहीं, इसमे अक्षय कुमार को मुख्य भूमिका निभाते देखा जाएगा। 
 

विज्ञापन
Ajay Devgn will take charge of direction for fifth time Akshay Kumar will lead actor details inside
अजय देवगन-अक्षय कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम

अजय देवगन और अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों मे लगी हुई है। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में अजय ने बाजीराव सिंघम और अक्षय ने वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभाई है। कॉप ड्रामा फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन चिंताजनक है। यह अब तक अपना बजट भी नहीं निकाल सकी है। वहीं, अजय और अक्षय एक नई फिल्म पर काम करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इस बार वे सह-कलाकार के रूप में काम नहीं करेंगे। ट्विस्ट यह है कि अजय इस फिल्म का निर्देशन करेंगे जिसमें अक्षय मुख्य भूमिका में होंगे।

Trending Videos
Ajay Devgn will take charge of direction for fifth time Akshay Kumar will lead actor details inside
अजय देवगन - फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn

अजय देवगन का बड़ा एलान 

एक हालिया मीडिया इवेंट में अजय देवगन ने अक्षय कुमार के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा की। जब अभिनेता से उनके अगले सहयोग के बारे में पूछा गया, तो अजय ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसकी हम बाद में घोषणा करने वाले थे लेकिन मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन मंच है। हम पहले से ही एक साथ एक फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं, जिसका मैं निर्देशन कर रहा हूं और अक्षय इसमें मुख्य कलाकार हैं।'

विज्ञापन
विज्ञापन
Ajay Devgn will take charge of direction for fifth time Akshay Kumar will lead actor details inside
अजय देवगन - फोटो : इंस्टाग्राम @ajaydevgn

अक्षय कुमार को निर्देशित करेंगे अजय 

अधिक जानकारी के लिए पूछे जाने पर अजय ने कहा कि अभी ज्यादा कुछ बताना जल्दबाजी होगी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वे इस बारे में जल्द ही बात करेंगे। अजय देवगन निर्देशित इस फिल्म के बारे में अधिक जानना दिलचस्प होगा, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। 'सिंघम अगेन' से पहले अजय देवगन और अक्षय कुमार ने 'सूर्यवंशी', 'सुहाग' और 'खाकी' जैसी फिल्में कीं। 

Ajay Devgn will take charge of direction for fifth time Akshay Kumar will lead actor details inside
अक्षय कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम @akshaykumar

'सिंघम अगेन' का टिकट विंडो पर संघर्ष जारी 

इस बीच, अजय और अक्षय की कॉप ड्रामा 'सिंघम अगेन' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ रुपये की कमाई की है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। हालांकि फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, यही वजह है कि फिल्म अब तक अपना बजट भी निकाल सकी है, जो 350 करोड़ रुपये है।

विज्ञापन
Ajay Devgn will take charge of direction for fifth time Akshay Kumar will lead actor details inside
अजय देवगन - फोटो : इंस्टाग्राम

अजय देवगन के निर्देशन में बनीं फिल्में

एक निर्देशक के रूप में यह अजय देवगन की पांचवीं फिल्म होगी। अजय ने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत साल 2008 की फिल्म 'आई यू मी और हम' से की। इसमें अभिनेता अपनी रियल लाइफ पत्नी काजोल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने साल 2016 में 'शिवाय' फिल्म का निर्देशन किया, जो एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है। इस मूवी में भी अजय मुख्य किरदार में दिखाई दिए। 2012 में उन्होंने 'रनवे 34' के निर्देशक की कमान संभाली। इस फिल्म में अजय और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएं। अजय की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म साल 2023 की 'भोला' रही, जिसमें उन्हें तब्बू के साथ देखा गया। 

Rising Entourage Costs: बढ़ती लागत की बहस का हिस्सा बने अजय-अक्षय, बारीकी से समझाया सितारों की फीस का पैमाना

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed