बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के आने से पहले अभिनेता ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह एक फिल्म को 40 से 45 दिन से ज्यादा नहीं दे सकते। इस बयान की वजह से अब अक्षय कुमार लोगों के निशाने पर हैं। इसी बीच अभिनेता आर माधवन का भी एक बयान सामने आया, जिसे अक्षय कुमार से जोड़कर देखा जा रहा है। अभिनेता ने कहा कि 'आरआरआर' और 'पुष्पा' जैसी फिल्मों को कभी 40-45 दिन की शूटिंग में नहीं निपटाया जा सकता है। वहीं, अब आर माधवन के इस बयान पर अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
Akshay kumar: 40 दिन में फिल्म खत्म करने वालों पर माधवन ने कसा तंज, तो अक्षय कुमार ने यूं दिया जवाब
आर माधवन ने क्यों कही थी ये बात?
बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री 'द नंबी इफेक्ट' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के लिए रखी गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर माधवन से साउथ और बॉलीवुड के बीच चल रही बहस पर सवाल किया गया। इस पर अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा कि 'आरआरआर' और 'पुष्पा' जैसी फिल्मों को बनने में एक साल से ज्यादा का समय लगा था और अल्लू अर्जुन जैसे एक्टर्स भी हैं जो प्रोजेक्ट के आगे खुद को पूरी तरह सरेंडर कर देते हैं। मैं जिन फिल्मों की बात कर रहा हूं उन्हें पूरा करने के लिए एक्टर्स ने अपना समय दिया है और सिर्फ 3-4 महीनों में नहीं निपटाया गया। अभिनेता के इसी बयान को अक्षय कुमार से जोड़कर देखा गया जा रहा है।
अक्षय कुमार ने कही ये बात
हाल ही में, अक्षय कुमार से उनकी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' के इवेंट में आर माधवन के बयान से जुड़ा सवाल किया गया। अभिनेता से पूछा गया कि माधवन के बयान पर उनका क्या जवाब है, तब उन्होंने कहा, 'क्या कहना चाहूंगा। भाई मेरी फिल्में खत्म हो जाती हैं। एक डायरेक्टर आता है, वह कहता है कि आपका काम खत्म, तो मैं क्या अभी झगड़ा करूं उसके साथ?' इस इवेंट में फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय भी थे और उन्होंने इस मामले पर कहा, 'इन्होने लोगों को बहकाया है कि 40-45 दिन में फिल्म पूरी हो जाती है। लेकिन ऐसा नहीं है। इनके खुद 80-90 दिन लग जाते हैं।'
बता दें कि अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते पर है और फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। दोनों इससे पहले फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में एक साथ नजर आए थे। हालांकि, 11 अगस्त को ही आमिर खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने वाली है। ऐसे में फैंस भी देखना चाहते हैं कि दोनों में से किस अभिनेता की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है।