{"_id":"6728c892933c672a1c0a385c","slug":"alia-bhatt-praised-baby-john-teaser-varun-dhawan-wamiqa-gabbi-keerthi-suresh-read-details-inside-2024-11-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Baby John: बेबी जॉन के टीजर की तारीफ करती नहीं थक रहीं आलिया भट्ट, वरुण धवन के लिए कह दी ये बड़ी बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Baby John: बेबी जॉन के टीजर की तारीफ करती नहीं थक रहीं आलिया भट्ट, वरुण धवन के लिए कह दी ये बड़ी बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Mon, 04 Nov 2024 06:51 PM IST
सार
वरुण धवन जल्द ही बेबी जॉन नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसे आम लोगों के साथ सेलेब्स भी खूब पसंद कर रहे हैं।
विज्ञापन
1 of 5
आलिया भट्ट, वरुण धवन
- फोटो : इंस्टाग्राम
Link Copied
वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए है। कुछ समय से इस फिल्म को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से फिल्म के लिए लोगों की उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है। हाल ही में निर्माताओं ने इस फिल्म का टीजर जारी किया, जिसे देखने के बाद लोग अभिनेता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Trending Videos
2 of 5
बेबी जॉन
- फोटो : यूट्यूब
फिल्म दिग्गजों को भी पसंद आ रहा टीजर
केवल फैंस ही नहीं, बल्कि फिल्म दिग्गज भी इस टीजर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। करण जौहर के बाद अब आलिया ने भी बेबी जॉन के टीजर को देखने के बाद वरुण की जमकर प्रशंसा की है। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण के साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की भी सराहना की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
बेबी जॉन
- फोटो : यूट्यूब
आलिया ने की जमकर तारीफ
उन्होंने लिखा, "वाह वाह वाह वाह वाह!!! यह हो क्या रहा है!!! वरुण धवन, पहले सिटाडेल और अब बेबी जॉन.... वास्तव में साल के अंत को आपने अपने नाम कर लिया है और फिर इस फिल्म में हमें मौजूदा समय की दो सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियां कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी देखने को मिलने वाली हैं... इस सब के लिए अब और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।"
4 of 5
बेबी जॉन
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखेंगे वरुण
इससे पहले दिन में बेबी जॉन के निर्माताओं ने दर्शकों को फिल्म की एक झलक दिखाई। बता दें कि बेबी जॉन के टीजर में एक्शन के साथ भावनात्मक पहलुओं को भी पेश करने की कोशिश की गई है। फिल्म में वरुण धवन एक पुलिस अधिकारी और पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
विज्ञापन
5 of 5
बेबी जॉन
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
इस वेब सीरीज में भी आएंगे नजर
टीजर के एक दृश्य में वह कहते हैं, "मेरे जैसे बहुत आए होंगे, मैं पहली बार आया हूं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ खलनायक की भूमिका में हैं। उनका लुक भी लोगों पर गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहा है। फिल्म का निर्देशन ए. कालीस्वरन ने किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही सिटाडेट हनी बनी नाम की वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस शो में उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु भी दिखेंगी। फैंस इस शो की राह लंबे वक्त से देख रहे हैं। इस वेब सीरीज का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर से होगा।
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के घर के बाहर फैन ने 95 दिनों तक किया इंतजार, जानिए क्या पूरी हुई उनकी मन्नत ?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।