अभिनेता अल्लू अर्जुन को उनके दमदार अभिनय और एक्शन के लिए साउथ सिनेमा में तो जाना ही जाता था लेकिन पुष्पा की शानदार सफलता के बाद वह देशभर में लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं और सोशल मीडिया पर भी अभिनेता की एक लंबी फैन फॉलोइंग है। सुपरस्टार बन चुके अल्लू अर्जुन हर साल 8 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं। अल्लू अर्जुन बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद स्टाइलिश हैं। उनका घर तो महलों जैसा आलीशान है ही, इसके साथ ही उनकी वैनिटी वैन भी लग्जरी के मामले में कम नहीं है। जितनी यह वैन बाहर से शानदार दिखती है, अंदर से भी बेहद लग्जीरियस है। इसकी कीमत भी इतनी है कि कोई छोटे-मोटे बजट की फिल्म बन सकती है।
Allu Arjun Birthday: आलीशान घर ही नहीं अल्लू अर्जुन के पास है बेहद लग्जरी वैनिटी वैन, कीमत सुन रह जाएंगे हैरान
अल्लू अर्जुन जितनी लैविश लाइफ जीते हैं, उतने ही वह जमीन से जुड़े हुए भी हैं। अभिनेता की इस लग्जीरियस वैनिटी वैन का नाम फॉल्कन है। उन्होंने कुछ समय पहले इसके अंदर की तस्वीरें शेयर की थी और लिखा था कि जब मैं लाइफ में कुछ खरीदता हूं तो बस मेरे दिमाग में एक ही सवाल आता है कि लोगों ने मुझे बेइंतहा प्यार और सम्मान दिया है। ये उनके प्यार की शक्ति है, कि मैं इस महंगी चीज को खरीदने के लायक बन पाया हूं।
अंदर से भी बेहद लग्जरी है अल्लू की वैनिट वैन
अल्लू की ये वैनिटी वैन बाहर से देखने में तो बेहद स्टाइलिश है ही, अंदर से भी इसका लुक और इंटीरियर बेहद शानदार है। इस वैन में सुख सुविधा की हर चीज मौजूद है। इस में मैं स्पॉटलाइट लाइटिंग की गई है जो इसे अमेजिंग लुक देती है।
वैनिटी वैन की कीमत
अल्लू ने इस वैनिटी वैन में अपने सिग्नेचर का लोगो भी लगया हुआ है। अब पुष्पा स्टार की वैन जब इतनी लग्जरी है, तो इसकी कीमत भी शानदार है। अल्लू की इस लग्जरी वैनिटी वैन की कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपये है।
अल्लू अर्जुन का घर तो शानदार और आलीशान है ही साथ ही उनकी वैन भी बेहद लग्जीरियस है। इसके अलावा अल्लू को महंगी गाड़ियां रखने का शौक भी है। उनके पास रेंज रोवर कार भी है। जिसका नाम उन्होंने बीस्ट रखा है। इस कार की कीमत तकरीबन 2.50 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास 80 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स 5, जगुआर एक्सजे एल, ऑडी ए7 है।